काली पट्टी लगाकर LIVE दिखाया ATM से पैसे कैसे चुराते है... गिरफ्तार

रायपुर में महाराष्ट्र के नागपुर के एक चोर ने ATM में काली पट्टी लगाकर 78 हजार 900 रुपए चुरा लिए। आरोपी ने 6 लोगों के अकाउंट से रुपए चुराए थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Wearing black strip showed live how steal money from ATM arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर में महाराष्ट्र के नागपुर के एक चोर ने ATM में काली पट्टी लगाकर 78 हजार 900 रुपए चुरा लिए। आरोपी ने 6 लोगों के अकाउंट से रुपए चुराए थे। पुलिस ने चोर को नागपुर से गिरफ्तार कर उसी ATM में लेकर गई, जहां से पैसे चुराए थे। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

इस दौरान आरोपी ने ATM में किस तरह से काली पट्टी फंसाकर चोरी की थी, उसको पुलिस के सामने लाइव डेमो देकर बताया। साथ ही पुलिस को बताया कि चोरी करने से पहले उसने यूट्यूब से कई वीडियोज देखे। उन्हीं वीडियो से सीखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

ये खबर भी पढ़िए...13 साल की उम्र में पिता बने नक्सली... बेटी ने पास किया नीट एग्जाम

ये है पूरा मामला ?

दरअसल, ATM में छेड़छाड़ कर करीब 6 लोगों के अकाउंट से पैसे चोरी हो गए थे। IDBI बैंक एटू जेड चौक टाटीबंध के ब्रांच मैनेजर अमृत मिढ़ा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि बैंक में 6 से ज्यादा ग्राहकों ने शिकायत की है।

वह ATM से पैसे निकालने गए थे। उनके खातों से पैसे कट गए, लेकिन एटीएम से रुपए बाहर नहीं आए। इसके बाद पुलिस उस ATM में पहुंची, जहां से ग्राहकों के पैसे कट गए थे, लेकिन रुपए ATM से निकले नहीं। CCTV फुटेज की जांच भी की गई।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी के मेडिकल कॉलेज में HOD डॉक्टर की अश्लील हरकतें... FIR दर्ज

नागपुर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

आमानाका के तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से पूछताछ की गई। साथ ही तकनीकी जांच के बाद नागपुर निवासी विश्वजीत सोमकुंवर (28) के बारे में पता चला। पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़िए...नहीं ये यमुना नहीं छत्तीसगढ़ की आगर नदी है.... नदी में झाग ही झाग

अब जानिए कैसे की वारदात ?

लाइव डेमो के दौरान पुलिस को चोर ने बताया कि वह उन ATM को टारगेट करता था, जहां गार्ड नहीं रहते थे। वह ATM मशीन में कैश निकालने वाली जगह पर एक काले रंग की पट्टी लगा देता था। कोई ग्राहक पैसे निकालने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर लेता था।

 

crime news | cg crime news | chattisgarh crime news | chhattisgarh crime news | ATM से चोरी

 

ये खबर भी पढ़िए...अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गैंग का पर्दाफाश... USA और कनाडा के लोगों से लुट रहे थे पैसे

रायपुर crime news chhattisgarh crime news ATM cg crime news chattisgarh crime news ATM से चोरी