देश में बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश, मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों के लोगों से ठगे करोड़ों रूपए

मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इसमें निवेशकों से करोड़ों रुपए ठगे गए। पुलिस ने सूरत और राजकोट से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
online-fraud-350-crores
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में साइबर अपराधियों के जरिए बड़ी संख्या में ठगों का पर्दाफाश हुआ है। इसमें मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों के लोगों से ठगों ने करोड़ों रुपए की ठगी की है। इसमें ठगों ने लोगों को शेयर बाजार से अधिक रिटर्न का लालच देकर उनका विश्वास जीता और फिर उन्हें ठगा। इस मामले में पुलिस ने सूरत और राजकोट से गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़िए...900 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगीः CBI ने किया 8.5 लाख म्यूल अकाउंट्स और 1,100 फर्जी सिम कार्ड्स का भंडाफोड़

गिरोह ने 350 करोड़ रुपए की ठगी की

इस अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बैंक और अन्य लेन-देन के माध्यम से करीब 350 करोड़ रुपए की ठगी की। गिरोह के सदस्यों ने इनकम निवेश योजनाओं के नाम पर 235 करोड़ रुपए के बैंक लेन-देन और लगभग 100 करोड़ रुपए के अन्य लेन-देन के जरिए निवेशकों से पैसे ठगे। इस धोखाधड़ी का दायरा इतना बड़ा था कि इसकी शिकायतें देश के 14 राज्यों में दर्ज की गई हैं। इनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है।

फर्जी कंपनियों के जरिए ठगी

गिरोह ने 'आईवी ट्रेड (Innovative Trade)' और 'स्काई ग्रोथ वेल्थ मैनेजमेंट (Sky Growth Wealth Management)' जैसी फर्जी कंपनियों के नाम से निवेशकों को लुभाया। ये स्कीम मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) पिरामिड मॉडल पर आधारित थी, जो पूरी तरह से अवैध था। ठगों ने लोगों को आकर्षित करने के लिए बोनस और रैंक के आधार पर लालच दिया।

ये खबर भी पढ़िए...अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर पन्ना की महिला से 14 लाख ठगे

मुख्य आरोपी और उसके परिवार का बड़ा रैकेट

मुख्य आरोपी दानिश ने अपने पिता नवीनभाई और भाई दीपेन के साथ मिलकर इस बड़े रैकेट को चलाया। पुलिस ने सूरत और राजकोट में छापेमारी कर दानिश, जयसुख पटोलिया और यश पटोलिया को गिरफ्तार किया।

दानिश के पास से पुलिस ने 40 लाख रुपए की नगदी, मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, राउटर और चेकबुक जैसे कई दस्तावेज बरामद किए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...साइबर सिक्योरिटी में बनाना है करियर, तो Groww IT Audit Internship करेगी आपकी मदद

पुलिस ने शुरू की अंतर्राष्ट्रीय तलाशी

साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के अनुसार, इन ठगों के खिलाफ बिहार, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, झारखंड, कर्नाटका, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, मणिपुर और मध्य प्रदेश में शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ताओं की तलाश में अंतर्राष्ट्रीय जांच शुरू कर दी है, जो दुबई में छिपे हुए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨

ऑनलाइन ठगी | online fraud | साइबर ठगी मामला | Cyber ​​fraud | Cyber Fraud in India | फर्जी कंपनियां | Fake companies MP News | Madhya Pradesh

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश MP मध्य प्रदेश online fraud ऑनलाइन ठगी Cyber ​​fraud साइबर ठगी Fake companies फर्जी कंपनियां साइबर ठगी मामला Cyber Fraud in India