खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी से निकले रुपए और डॉलर, 8 साल पहले बंद नोट भी दे गए भक्त

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी में दान की राशि की गणना की जा रही है। 9 अगस्त तक गिनती में जेवरात, डॉलर और बंद हो चुकी भारतीय मुद्रा मिली है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-09T214736.471
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर. प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर ( Khajrana Ganesh Temple ) की दानपेटी खुल गई। मंदिर के पुजारी के मुताबिक अभी तक की गिनती में 1 करोड़ 13 लाख रुपए नकदी मिल चुकी है, जिसे बैंक में जमा करवाया जा चुका है। वहीं दान पेटियों से सोने-चांदी के जेवरात, रुद्राक्ष की स्वर्ण जड़ित माला निकली है। विदेशी मुद्रा (डॉलर ) और 8 साल पहले 2016 में बंद हो चुके भारत के पुराने 500 और दो हजार रुपए के नोट भी मिले हैं।

Khajrana Ganesh Temple Indore: The Divine Facts

मंदिर में काउटिंग जारी

मुख्य पुजारी अशोक भट्ट की मानें तो मंदिर समिति के साथ नगर निगम के करीब 30 अधिकारी-कर्मचारी दान पेटी से निकलने वाली राशि की गिनती करने में लगे हैं। अब तक 46 में से 34 पेटियों की गिनती हो चुकी है। 

ये खबर भी पढ़िए...डॉ. गोविंद सिंह ने 1990 में बनवाई थी कोठी, अर्जुन सिंह की खूबसूरत केरवा कोठी भी विवादों में रह चुकी

इतने महीने में खुलती है दान पेटी 

आगामी एक-दो दिन में मंदिर के दान कोष की काउटिंग पूरी हो जाएगी। मंदिर से साल में करीब 4 करोड़ से ऊपर दान आता है। करीब 30 लाख रुपए हर महीने भक्त चढ़ावा चढ़ाते हैं। आपको बता दें कि मंदिर की दान पेटियों को साल में तीन बार खोला जाता है। हर चार महीने में एक बार दान की गणना कर रकम को बैंक में जमा करा दिया जाता है।

अहिल्या बाई ने कराया था ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण 

खजराना स्थित गणेश मंदिर का निर्माण 1735 में होलकर वंश (Holkar dynasty ) की महारानी अहिल्या बाई ( Maharani Ahilya Bai ) ने करवाया था। मान्यताओं के अनुसार, श्रद्धालु इस मंदिर की परिक्रमा लगाकर दीवार पर धागा बांधते हैं। इससे उनकी हर मुराद पूरी हो जाती है।

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

इंदौर का खजराना गणेश मंदिर Khajrana Ganesh Temple Khajrana Ganesh Temple Indore खजराना गणेश मंदिर Famous Khajrana Ganesh Temple प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर 1 करोड़ 13 लाख रुपए नकदी