मध्य प्रदेश के ग्लालियर जिले से एक बार फिर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर से बच्चे के लापता होने की घटना ने सभी को चौका दिया है। दरअसल, एक 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को अपहरण का शिकार होने का संदेह जताया जा रहा है। छात्रा घर से एग्जाम देने के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस और स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। साथ ही स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
घटना की जानकारी और परिवार का हंगामा
घटना ग्वालियर (Gwalior) के गिरवाई थाना क्षेत्र की विष्णु कॉलोनी सिकंदर कंपू से जुड़ी हुई है। यहां की सेंट टेरेसा स्कूल (St Teresa School) में पढ़ने वाली छात्रा का पिछले 24 घंटे से कोई पता नहीं चल पा रहा है। छात्रा की आखिरी लोकेशन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा में मिली थी, जिसके बाद ग्वालियर पुलिस भी मथुरा के लिए निकल गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मथुरा पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है।
ये भी खबर पढ़ें... ग्वालियर किडनैपिंग केस: अपहरणकर्ताओं का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैरों में गोली मारकर पकड़ा
पुलिस की सक्रियता और परिजनों का विरोध
पुलिस ने कहा कि छात्रा एग्जाम देने के लिए स्कूल पहुंची थी, लेकिन वहां से वापस घर नहीं लौटी। परिजनों के मुताबिक, छात्रा का अचानक गायब होना अपहरण (Kidnapping) की ओर इशारा करता है। इस कारण पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। छात्रा के परिवार ने स्कूल में जाकर हंगामा किया और पुलिस को तत्काल कदम उठाने की मांग की।
ग्वालियर में इससे पहले भी हुए थे अपहरण के मामले
आपको बता दें कि ग्वालियर (Gwalior) में हाल ही में एक और अपहरण का मामला सामने आया था। एक छात्र का अपहरण दो बदमाशों ने किया था, जिन्होंने छात्र को उसकी मां के साथ स्कूल जाते वक्त अगवा किया था। बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची डाल दी थी, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही छात्र को मुरैना के पास एक गांव में छोड़कर बदमाश भाग गए थे। यह घटना ग्वालियर (Gwalior) पुलिस के लिए एक चुनौती बनी थी।
ये भी खबर पढ़ें... ग्वालियर में चोर ने की शांति से चोरी करने देने की अपील, बात न मानने पर कर देगा…
पुलिस पर सवाल और बढ़ती चिंताएं
इस नए मामले ने पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रा के लापता होने के बाद ग्वालियर पुलिस के ऊपर दबाव बढ़ गया है। लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि क्या इस मामले में भी सही कदम उठाए जाएंगे, जैसा पिछली घटना में हुआ था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें