ग्वालियर किडनैपिंग केस: अपहरणकर्ताओं का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैरों में गोली मारकर पकड़ा

शिवाय अपहरणकांड के दोनों आरोपियों को मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान राहुल गुर्जर निवासी जिगनी और बंटी गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा, मुरैना के रूप में हुई है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
Gwalior kidnapping case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर में 13 फरवरी को हुए शिवाय के अपहरण कांड के आरोपियों का मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है। जिसमें दो अपहरणकर्ता राहुल और बंटी गुर्जर के पैर में गोली लगी है। मुरैना पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी माता बसैया इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस द्वारा ललकारे जाने पर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे आरोपियों के पैर में गोली लग गई। बाद में पूछताछ में आरोपियों ने ग्वालियर से शिवाय का अपहरण करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।

ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर में बच्चे का अपहरण, मां की आंखों में मिर्च झोंककर ले गए अपराधी, देखें वीडियो

आरोपियों का कबूलनामा

दरअसल शनिवार रात 11:30 बजे माता बसैया थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुतवार रोड पर दो बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने गोलियां चलाना शुरू कर दीं। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से करीब 5-6 राउंड गोलियां चलीं। भागने की कोशिश में दोनों बदमाशों के पैर में गोलियां लगीं। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि ग्वालियर में शिवाय गुप्ता के अपहरण में उनका हाथ है।

ये खबर भी पढ़िए...बिल्डर अपहरण मामला: पुलिस और फिरोती मांगने वाले अपहर्ताओं के बीच मुठभेड़, इंस्पेक्टर घायल

क्या है पूरा मामला 

ग्वालियर के शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के 6 साल के बेटे शिवाय का 13 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे अपहरण हो गया था। मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे को उसकी मां स्कूल बस तक छोड़ने जा रही है। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए। एक बदमाश महिला और बच्चे के पीछे उतर गया जबकि बाइक चला रहा युवक थोड़ी आगे जाकर रुका।

ये खबर भी पढ़िए...रोजाना 40 नाबालिग अपराध की शिकार,रेप,अपहरण, मारपीट के सबसे ज्यादा केस

ऐसे हुआ था अपहरण

इसके बाद बदमाश ने पीछे से आकर महिला की आंखों में मिर्ची डाली और बिजली की फुर्ती से बच्चे को उठाकर बाइक की ओर भागा। बच्चे को पकड़ने दौड़ी मां सड़क पर गिर गई। दोनों बदमाश बच्चे को लेकर भाग निकले। मां किसी तरह उठी और शोर मचाने लगी।

ये खबर भी पढ़िए...रायसेन में फिरौती का खेल, ऐसे सुलझी नवनीत के अपहरण की मिस्ट्री

 

 

मध्य प्रदेश ग्वालियर न्यूज अपहरण केस कारोबारी के बेटे का अपहरण एमपी हिंदी न्यूज hindi news