शिवपुरी की कोलारस विधानसभा में बिजली आपूर्ति के नाम पर एक चुनावी चाल सामने आई है। सरकार ने हाल ही में कोलारस में 119 नए ट्रांसफॉर्मर मंजूर किए हैं। ट्रांसफॉर्मरों की मंजूरी के पीछे 2023 विधानसभा चुनाव से जुड़ी रणनीति उजागर हो रही है। दरअसल कोलारस के विधायक महेंद्र राम सिंह यादव ने चुनाव के टाइम खुद के पैसे से डीपी यानी की ट्रांसफॉर्मर लगवाए थे।
चुनाव के पहले रखवाए अब सरकार से बदलवाए ट्रांसफॉर्मर
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में भाजपा विधायक महेंद्र यादव ने प्रचार के दौरान अपने निजी खर्च से ट्रांसफॉर्मर रखवाए थे। आचार संहिता लागू होने का हवाला देकर उन्होंने कनेक्शन चालू नहीं करवाए। अब इन्हीं जगहों पर सरकारी ट्रांसफॉर्मर रखवाकर पुराने ट्रांसफॉर्मर हटवाए जा रहे हैं।
21 जून को की गई मांग, दो महीने में मिली मंजूरी
कोलारस विधायक महेंद्र यादव ने 21 जून 2024 को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को पत्र लिखा था। उन्होंने इसमें कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए ट्रांसफॉर्मर मांग की थी। मंत्री तोमर ने एसएसटीडी योजना के अंतर्गत 119 ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत कर दिए।
इसकी लागत करीब 8.78 करोड़ रुपये बताई गई। बिजली विभाग के उप मुख्य महाप्रबंधक के आदेश के साथ गांवों की सूची भी जारी की गई। जब इन गांवों की जांच की गई तो सामने आया कि यहीं पर विधायक पहले से ही ट्रांसफॉर्मर रखवा चुके थे।
इन गांवों में रखवाए थे ट्रांसफॉर्मर
सांवलियापुरा गांव में चुनाव के समय एक डीपी रखी गई थी। वह अभी तक सहराने में बिना कनेक्शन के पड़ी है। यह वही ट्रांसफॉर्मर है, जो विधायक ने गांव को उपहार में दिया था। अब गांव में नया सरकारी ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है।
सिंघराई गांव में ट्रांसफॉर्मर लंबे समय से रखे हैं, लेकिन आज तक उनसे बिजली नहीं आई। इनका कनेक्शन नहीं हो सका है। और अब बिजली विभाग का कहना है कि नया सामान आएगा तब कनेक्शन देंगे।
शिवपुरी जिले में 208 ट्रांसफॉर्मर, जिसमें कोलारस को 119
शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 208 ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 119 यानी 57% सिर्फ कोलारस विधानसभा को मिले हैं। यह आंकड़ा कोलारस की प्राथमिकता को दर्शाता है। इसको लेकर राजनीतिक सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या ये चुनावी वादों की पूर्ति है या पुरानी चाल की सफाई?
यह भी पढ़ें..डांसर पर नोट उड़ा रहे सरकारी टीचर का वीडियो वायरल, BRC बोले-शिक्षक एंजॉय भी न करे
विधायक और बिजली कंपनी का जवाब
विधायक महेंद्र यादव ने स्वीकार किया कि कुछ गांवों में चुनाव के दौरान ट्रांसफॉर्मर दिए थे। लेकिन कनेक्शन नहीं हो पाए थे। अब सरकारी योजना के तहत ट्रांसफॉर्मर लग रहे हैं, लेकिन पुराने ट्रांसफॉर्मर कोई नहीं उठा रहा।
वहीं, बिजली कंपनी के महाप्रबंधक संदीप कालरा ने कहा कि जिन गांवों के लिए ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत हुए हैं, वहां टीम सर्वे कर रही है। जल्द ही सभी जगह ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति चालू की जाएगी।
यह भी पढ़ें...भाजपा विधायक की गाड़ी से भिड़ी कार, छात्रों पर PSO से मारपीट के आरोप, रात थाने में गुजरी
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर | MP News