भाजपा विधायक की गाड़ी से भिड़ी कार, छात्रों पर PSO से मारपीट के आरोप, रात थाने में गुजरी

ग्वालियर बायपास पर विधायक देवेंद्र जैन की कार से टकराई छात्रों की कार, कहासुनी में सुरक्षाकर्मी से मारपीट हुई, पुलिस ने छात्रों को थाने ले जाकर बिठाया।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mla devendra jain
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर बायपास पर शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ। शिवपुरी के भाजपा विधायक देवेंद्र जैन की कार से एक कॉलेज छात्र की कार टकरा गई। हादसे के बाद छात्रों की कार डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना के पीछे कार का टायर फटना बताया जा रहा है, जिससे छात्रों का कंट्रोल कार पर नहीं रहा और कार विधायक की कार को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई।

कहासुनी बढ़ी, तो छात्रों ने पीएसओ से की मारपीट

हादसे के बाद विधायक के सुरक्षाकर्मी (PSO) ने छात्रों से सख्ती दिखाई, जिससे मामला गरम हो गया। इस पर छात्रों ने पीएसओ के साथ हाथापाई कर दी। घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई।

छात्रों को थाने ले गई पुलिस

मारपीट की स्थिति को देखते हुए विधायक ने तुरंत पुलिस को बुला लिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को उनकी कार सहित झांसी रोड थाने ले आई। यहां कार भी जब्त कर ली गई और छात्रों को रात 12:30 बजे तक थाने में बैठाए रखा गया।

विधायक ने नहीं की शिकायत  

रातभर की हलचल के बावजूद किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। विधायक देवेंद्र जैन बिना किसी रिपोर्ट या शिकायत के एक शादी समारोह में चले गए। इससे साफ जाहिर है कि मामला राजनीतिक रसूख और पुलिस के संतुलन में सुलझा लिया गया।

देर रात तक बैठे रहे छात्र?

सीएसपी हीना खान ने बताया कि छात्रों की गाड़ी का टायर फटा था, जिससे हादसा हुआ। लेकिन उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि छात्रों को देर रात तक थाने में क्यों बैठाया गया। जिससे पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े होते हैं।

यह भी पढ़ें..इंदौर में बीजेपी विधायकों, नगर अध्यक्ष की बात नहीं मानी तो हड़ताली DAVV कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई, 2 कर्मचारी नेता निलंबित

5 बिंदुओं में समझें पूरी खबर:

  • विधायक देवेंद्र जैन की कार से छात्रों की कार की टक्कर हुई।
  • हादसे के बाद छात्र और सुरक्षाकर्मी (PSO) के बीच मारपीट हुई।
  • विधायक ने पुलिस को बुलाया और छात्र थाने लाए गए।
  • रात 12:30 बजे तक छात्र थाने में बैठे रहे, कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
  • विधायक बिना शिकायत दिए शादी समारोह में चले गए, पुलिस जवाब देने से बचती रही।

यह भी पढ़ें...तलवार तैयार है, अब महासंग्राम होगा... BJP विधायक अम्बरीश शर्मा के बयान से सियासी भूचाल

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News | bjp mla | बीजेपी विधायक कार एक्सीडेंट | Gwalior Police 

Gwalior Police ग्वालियर कार एक्सीडेंट बीजेपी विधायक bjp mla MP News