तलवार तैयार है, अब महासंग्राम होगा... BJP विधायक अम्बरीश शर्मा के बयान से सियासी भूचाल

भिंड के लहार से भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “तलवार तैयार है, महासंग्राम होगा,” और पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर भी निशाना साधा।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
bjp-mla-ambareesh-sharma

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिंड जिले के लहार से भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोलते नजर आ रहे हैं। विधायक ने कहा कि उनकी “तलवार पूरी तरह तैयार है” और यह संग्राम अब “महासंग्राम” में बदल जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को खुलेआम ‘चोर’ और ‘कुत्ते’ कहा, साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पर बिना नाम लिए तीखे आरोप लगाए।

लहार में भाजपा विधायक का बयान...

अम्बरीश शर्मा ने लहार के सरजू वाटिका में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं विधायक छुपता फिर रहा है, मैं उन चोरों को बता दूं, अगर मैं दहाड़ा तो तुम्हारी पेशाब छूट जाएगी।
उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को ‘कुत्ते’ कहकर भी उनकी आलोचना की और चेतावनी दी कि अगर वे अभी भी उछलते रहे तो वे ‘सूंड और पैर’ चला देंगे।

ये खबरें भी पढ़ें...

बिटकॉइन की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड : 95 लाख पार, जानिए क्या है कारण

इंदौर में नगर निगम ने बढ़ाया कर्मचारियों का DA और HRA

पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर कसा तंज 

विधायक शर्मा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का नाम लिए बिना कहा कि वह इतनी उम्र में भी बोलने की तमीज नहीं सीख पाए हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह का परिवार भी उन पर हमला कर रहा है। साथ ही उन्होंने धमकी दी कि जब तक वे विधायक हैं, डॉ. गोविंद सिंह या उनका कोई आका लहार से विधायक नहीं बन पाएगा।

कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह ने अम्बरीश शर्मा के बयान को राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि तलवारों का डर दिखाना ठीक नहीं। विधायक संवैधानिक पद पर हैं, उन्हें मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह को जनता ने 35 साल तक चुना है और अगर भाजपा को कुछ शिकायत है तो वह जांच कराए। साथ ही कांग्रेस जल्द ही इस मामले में विरोध प्रदर्शन करेगी।

ये खबरें भी पढ़ें...

50 किमी में 100 करोड़ तो 9 किमी सड़क में बांट दिए 250 करोड़, बड़ी मछलियां गिरफ्त से बाहर

इंदौर में 16 करोड़ की GST चोरी में सीए अंकुश गुप्ता के यहां जांच, सीए गोयल भी घेरे में, रवि गोयल को भेजा जेल

राजनीतिक विवाद और भाषण की मर्यादा

राजनीति में नेता अपने विचार और आलोचना करते हैं, लेकिन उन्हें सार्वजनिक मंच पर मर्यादित और जिम्मेदाराना भाषा का प्रयोग करना चाहिए। अम्बरीश शर्मा के बयान ने इस मर्यादा को तोड़ा है, जिससे राजनीतिक और सामाजिक माहौल तनावपूर्ण हो सकता है।

विवादित बयान के बाद राजनीति...

  • भाजपा और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ा है।
  • आगामी चुनावों में यह मामला सियासी मुद्दा बन सकता है।
  • विधायक के इस विवादित बयान पर विपक्षी दल सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

लहार विधायक अम्बरीश शर्मा | मध्यप्रदेश 

मध्यप्रदेश विवादित बयान कांग्रेस भाजपा लहार विधायक अम्बरीश शर्मा