धर्म की स्थापना से अधर्म के नाश तक...। राजधर्म की मर्यादा से लेकर कर्मयोग के सिद्धांत तक और प्रेम के वास्तविक अर्थ से लेकर युद्ध की रणनीति तक...। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन से प्रेरित ऐसे ही विषयों पर मध्य प्रदेश में पहली बार ऐसा मंच सजने जा रहा है, जहां अध्यात्म, दर्शन व आधुनिक चिंतन होगा। संवाद होगा। इस आयोजन का नाम है 'कृष्ण उत्सव...' जो 16 मई को शाम 5 बजे से इंदौर की रेनेसां यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम की खासियत यह है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंच पर उपस्थित रहकर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन से जुड़े सवालों पर अपनी बात रखेंगे। वे कार्यक्रम में मौजूद विद्वानों, विद्यार्थियों तथा बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा करेंगे।
रेनेसां यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सीए स्वप्निल कोठारी ने बताया कि इस अनूठे आयोजन का उद्देश्य धार्मिक और आध्यात्मिक विमर्श के साथ भगवान श्रीकृष्ण के विचारों को मौजूदा सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संदर्भों को नए नजरिए से देखने का है।
कृष्ण के उपदेशों पर होगा संवाद
/sootr/media/post_attachments/a9262aff-ce8.png)
कृष्ण उत्सव का केंद्र बिंदु यह रहेगा कि कैसे भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी राष्ट्र निर्माण, जनकल्याण, और नेतृत्व के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने द्वापर युग में थे। गीता में दिया गया कर्मयोग का सिद्धांत, युद्ध के समय लिए गए फैसले, प्रेम में समर्पण और नीति में दृढ़ता... ये सब आज के दौर में किस तरह लोगों के लिए उपयोगी हो सकते हैं।
खबर यह भी...एमपी के हर जिले में बनेगा श्रीकृष्ण का वृंदावन गांव, सीएम मोहन यादव ने कर दिया ऐलान
अच्छे अध्येता हैं डॉ. मोहन यादव
/sootr/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/03/Mp-Budget-2025-2025-03-dff47ccb4c2ebc2079f84b0e3d400cf9-734461.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कृष्ण उत्सव यह समझाने की कोशिश है कि भगवान श्रीकृष्ण महान नीति-निर्माता, योद्धा, राजनेता और प्रेमदर्शी दार्शनिक हैं। उनकी यात्रा हर उस व्यक्ति के लिए उदाहरण है, जो धर्म और कर्तव्य के द्वंद्व में फंसा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव संस्कृति, धर्मशास्त्र और नीति-दर्शन के अध्येता हैं। उनका इस आयोजन में उपस्थित होना युवाओं के लिए बेहतर अवसर है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
CM मोहन | CM मोहन यादव | MP News | Indore News