एमपी के हर जिले में बनेगा श्रीकृष्ण का वृंदावन गांव, सीएम मोहन यादव ने कर दिया ऐलान

खंडवा के हरसूद में गुरुवार को सीएम मोहन यादव एक बड़े प्रोग्राम में पहुंचे। वहां उन्होंने तेंदूपत्ता और जनजातीय समेलन में हिस्सा लिया और एक बड़ी बात कही।

author-image
Thesootr Network
New Update
मोहन का कृष्ण प्रेम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News : खंडवा के हरसूद में गुरुवार को सीएम मोहन यादव एक बड़े प्रोग्राम में पहुंचे। वहां उन्होंने तेंदूपत्ता और जनजातीय समेलन में हिस्सा लिया और एक बड़ी बात कही। सीएम ने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश के हर जिले में भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर एक खास गांव बनेगा, जिसका नाम होगा वृंदावन गांव। ये गांव आदर्श गांव होंगे, जहां श्रीकृष्ण की बातें और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने कहा कि इससे लोग श्रीकृष्ण की अच्छी बातें सीख सकेंगे।

सीएम मोहन यादव का खंडवा दौरा, शंकराचार्य जयंती के कार्यक्रम में होंगे शामिल

हर गांव में बनेगा गीता भवन...

सीएम ने ये भी बताया कि श्रीकृष्ण की गीता की बातें हर गांव तक पहुंचाने के लिए गीता भवन बनाए जाएंगे। पहले ये भवन बड़े शहरों और नगर पालिकाओं में बनेंगे। फिर छोटे कस्बों यानी नगर पंचायतों में बनेंगे। इसके बाद हर गांव में गीता भवन बनाने का प्लान है। सीएम ने कहा कि इन भवनों से लोग गीता की अच्छी बातें जान सकेंगे और अपनी जिंदगी में उतार सकेंगे।

खंडवा में जनसुनवाई के दौरान पार्ट-टाइम कर्मचारियों का अनोखा विरोध, 3 साल के ज्ञापनों की माला लेकर पहुंचे 

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ओले-आंधी और गर्मी का असर, जानें मौसम का हाल

आतंकवाद पर सख्त बात, दुश्मनों को ललकार...

सीएम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बात भी की। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति देखकर पड़ोसी देश जल रहे हैं। इस हमले से वहां का अमन तोड़ने की कोशिश हुई, लेकिन मोदी सरकार का इरादा साफ है—जो छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं। हमारी सेना दुश्मनों को ढूंढकर सजा देगी। इस प्रोग्राम में आदिवासी कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह, विधायक नारायण पटेल, कंचन तनवे, छायामोरे, महापौर और कई बड़े लोग शामिल थे।

सिंचाई में राहत: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के चलते सब्सिडी पर मिलेंगे सिंचाई यंत्र

468 करोड़ की सिंचाई योजना समेत कई तोहफे...

सीएम ने हरसूद में 468 करोड़ की सिंचाई योजना को मंजूरी दी, जिससे खेतों को पानी मिलेगा और किसानों को फायदा होगा। इसके अलावा, सिंगाजी के चारखेड़ा में कैफेटेरिया और मूविंग हट का उद्घाटन किया। 100 बिस्तरों वाला सिविल अस्पताल और खालवा में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल भी शुरू हुआ। साथ ही, नया हरसूद में 67.85 किलोमीटर सड़कें बेहतर करने का काम शुरू किया गया।

MP News खंडवा मोहन यादव वृंदावन तेंदूपत्ता जनजातीय सीएम मोहन यादव
Advertisment