सीएम मोहन यादव का खंडवा दौरा, शंकराचार्य जयंती के कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री मोहन यादव 2 मई को ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद भोपाल मंत्रालय में समाधान ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे।

author-image
Rohit Sahu
New Update
MP CM Mohan Yadav khandwa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार, 2 मई 2025 को शंकराचार्य जयंती (एकात्मता दिवस) के अवसर पर खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में आयोजित पंचदिवसीय आचार्य शंकर प्रकटोत्सव में शामिल होकर दिन की शुरुआत करेंगे। सुबह 8:00 बजे से 11:30 बजे तक वे इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेंगे। 

कार्यक्रम के बाद भोपाल आएंगे

शंकराचार्य जयंती कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री 11:45 बजे ओंकारेश्वर हेलीपेड से रवाना होकर 12:10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

मंत्रालय में होगी समाधान ऑनलाइन बैठक

मुख्यमंत्री दोपहर 3:55 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां 4:00 बजे से समाधान ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में "पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना", "निवेश संवर्धन केन्द्र", "जल गंगा संवर्धन अभियान" और अन्य प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा होगी। 

यह भी पढ़ें...हरसूद में बोले सीएम मोहन यादव, धर्म पूछकर हत्या करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

रात्रि में निवास पर होगी समत्व बैठक

शाम की आधिकारिक बैठकों के बाद मुख्यमंत्री रात 8:00 बजे अपने निवास पर समत्व विषयक बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक सरकार की संतुलित विकास नीति से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर आधारित होगी।

यह भी पढ़ें...जून में भोपाल आएंगे राहुल गांधी, जातिगत जनगणना को लेकर एमपी कांग्रेस में चलाएगी अभियान

समयकार्यक्रमस्थान
08:00-11:30शंकराचार्य जयंती कार्यक्रमओंकारेश्वर, खंडवा
11:45-12:10हेली से इंदौर एयरपोर्ट प्रस्थानओंकारेश्वर से इंदौर
01:00-01:25स्टेट हैंगर भोपाल आगमनइंदौर से भोपाल
01:40निवास आगमन
03:55मंत्रालय आगमन
04:00समाधान ऑनलाइन बैठकमंत्रालय, भोपाल
08:00समत्व बैठकमुख्यमंत्री निवास, भोपाल

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News | cm mohan yadav | shankrachary | Shankaracharya Jayanti | सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम 

MP News सीएम मोहन यादव Shankaracharya Jayanti shankrachary सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम cm mohan yadav