हरसूद में बोले सीएम मोहन यादव, धर्म पूछकर हत्या करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरसूद में जनजातीय सम्मेलन में भाग लिया, विकास कार्यों का लोकार्पण किया और आतंकी घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
khandwa-cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुश्ताक मंसूरी@ खंडवा 

MP NEWS:  मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने खंडवा जिले के हरसूद पहुंचे। जहां उन्होंने तेंदूपत्ता समिति, वन समिति और आदिवासी सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि धर्म पूछकर किसी को मारना पाप है। उन्होंने कश्मीर को कश्यप ऋषि की भूमि बताते हुए भारत की सेना की ताकत पर विश्वास जताया है। सीएम ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाएंगे। 

हरसूद में जनजातीय सम्मेलन 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को खंडवा के हरसूद पहुंचे, जहां उन्होंने तेंदूपत्ता समिति, वन समिति और आदिवासी सम्मेलन में भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के साथ संवाद करना और उनके कल्याण के लिए नई योजनाओं की घोषणा करना था।

ये खबर भी पढ़िए... हॉर्न बजाने पर घोड़ी बिदकी, बारातियों ने कार सवारों की कर दी जमकर पिटाई

सीएम ने दी विकास की सौगात

हरसूद में मुख्यमंत्री ने 100 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया, जिससे स्थानीय जनता को चिकित्सा सुविधा में राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने चारखेड़ा में बने कॉटेज का लोकार्पण किया और वहां तितली पार्क का दौरा किया। सम्मेलन में आदिवासी बुजुर्गों को विशेष टॉर्च युक्त छड़ी वितरित की गई, जो अंधेरे में टॉर्च, सायरन और एफएम रेडियो जैसे कार्यों के लिए उपयोगी है।  इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। हमने तेंदूपत्ता संग्राहकों की बोनस राशि 3,000 से बढ़ाकर 4,000 रुपए करने का फैसला किया है।

ये खबर भी पढ़िए... डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, शादी से लौट रहे 4 युवकों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिला

सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश वितरित किया गया, जिससे आदिवासी समुदाय को आर्थिक संबल प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है।

ये खबर भी पढ़िए... पत्नी ने नहीं कबूला इस्लाम तो पति ने घर से निकाला बाहर

धर्म पूछकर मारा, पाप किया है

मुख्यमंत्री ने हाल की आतंकी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर किसी की हत्या करना मानवता के खिलाफ अपराध है। उन्होंने भरोसा जताया कि हमारी सेना पूरी तरह सक्षम है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को माकूल जवाब देंगे।

ये खबर भी पढ़िए... पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक, हानिया और माहिरा भी शामिल

MP News सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश खंडवा हरसूद
Advertisment