/sootr/media/media_files/2025/05/01/znErshzK5I1tRNwslPFu.jpg)
MP NEWS: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक अजीबोगरीब और हिंसक घटना सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बताया जा रहा कार के हॉर्न से घोड़ी बिदक गई, जिसके बाद बारातियों ने कार सवारों पर पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कार सवारों की जमकर पिटाई भी कर दी।
क्या है पूरा मामला
यह घटना मुरैना के इस्लामपुरा क्षेत्र में हुई। जब दिल्ली के हरफूल विहार के रहने वाले रमेश राठौर और उनके परिवार के सदस्य अपनी भांजी के देवर की शादी में शामिल होने मुरैना आए थे। रात के करीब एक बजे, रमेश का 19 वर्षीय बेटा दीपक राठौर अपनी कार से जा रहा था। इसी दौरान दूल्हे की बारात कृष्णा नगर की ओर जा रही थी। दीपक ने कार निकालने के लिए लगातार हॉर्न बजाया, जिससे दूल्हे की घोड़ी बिदक गई और दूल्हा गिरते-गिरते बचा। यह देख बाराती भड़क गए और दीपक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए... पत्नी ने नहीं कबूला इस्लाम तो पति ने घर से निकाला बाहर
बारातियों ने कार पर किया पथराव
दीपक ने देखा कि स्थिति तनावपूर्ण हो रही है, तो वह अपनी कार लेकर भागने लगा, लेकिन बारातियों का झुंड उसे पीछा कर रहा था। बारातियों ने दीपक की कार को घेर लिया और फिर पथराव शुरू कर दिया, जिससे कार के सभी शीशे टूट गए। इसके बाद, दीपक और अन्य कार सवारों को भी बुरी तरह से पीटा गया।
सोने की चेन की चोरी
दीपक ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि मारपीट के दौरान उसके गले से सोने की चेन भी गायब हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगा, जिससे इलाके में हलचल मच गई।
ये खबर भी पढ़िए... डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, शादी से लौट रहे 4 युवकों की दर्दनाक मौत, तीन घायल
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद, दीपक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें बल्ले राठौर, सुरेश राठौर, अमन राठौर, श्यामसुंदर राठौर और एक अज्ञात आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।