/sootr/media/media_files/2025/06/29/ladli-bahna-5000-rupees-2025-06-29-17-10-27.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को हर महीने 5000 रुपए मिलेंगे। यह घोषणा निवाड़ी जिले में देवी अहिल्याबाई नारी शक्ति सम्मेलन के दौरान की गई।
सीएम ने घोषणा करते हुए बताया कि जो महिलाएं रेडीमेड गारमेंट यूनिट या फैक्ट्री में काम करना चाहती हैं, उन्हें अतिरिक्त 5000 रुपए मिलेंगे। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
दिवाली तक 1500 रुपए देने का ऐलान
सीएम ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत 2028 तक राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह कर दिया जाएगा। दिवाली से पहले इस राशि को 1500 रुपए प्रति माह किया जाएगा, जिससे महिलाओं को और अधिक सहायता मिलेगी।
पहले लाड़ली बहना को 1000 रुपए मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया था। अब रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपए और बढ़ाए जाएंगे, जिससे राशि 1500 रुपए प्रति माह हो जाएगी।
जुलाई से मिल सकते हैं 1500 रुपए
सीएम ने बताया कि जुलाई में Ladli Behna Yojana के तहत 1500 रुपए मिल सकते हैं। यह राशि रक्षा बंधन के अवसर पर बढ़ाई गई है। रक्षाबंधन 9 अगस्त को है। इस दिन महिलाओं के खाते में 250 रुपए और जमा किए जाएंगे, जिससे कुल लाभ 1500 रुपए हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए... रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा डबल तोहफा, सरकार देगी बोनस राशि
ये खबर भी पढ़िए... मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर
महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उनका मानना है कि जब महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी, तो इससे परिवार और समाज का समग्र विकास होगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉दूसरेग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧