Ladli Behna Yojana : 29वीं किस्त की हो गई घोषणा, इस दिन श्योपुर से जारी करेंगे सीएम मोहन

लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद दी जाती है, ताकि वे अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकें।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
ladli-bahna-yojana-29th-installment-october-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। श्योपुर जनसंपर्क के मुताबिक, इस बार सीएम मोहन यादव जिले से लाड़ली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana) की 29वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री कुछ विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और कई योजनाओं के लाभार्थियों को भी सौगात देंगे।

इससे पहले, भाजपा कार्यालय से मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू होगा। बता दें कि सीएम 12 अक्टूबर को श्योपुर जाएंगे और वहां होने वाले महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

दीपावली से पहले जारी होगी किस्त

उज्जैन के उन्हेल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 133 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया।

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की बहनों को लाड़ली बहना योजना के तहत सहायता राशि दी जा रही है। इस बार यह राशि दीपावली से पहले उन्हें मिल जाएगी।

सीएम ने आगे कहा कि गोपालन गौशाला योजना के तहत 25 देसी गायों के पालन के लिए 40 लाख रुपये के प्रोजेक्ट में सरकार 10 लाख रुपये तक का अनुदान देगी। साथ ही, प्रदेश में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी।

बता दें कि सरकार लगातार ये कह रही है कि दिवाली के बाद लाड़ली बहनों को ₹1500 दिए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि कल मुख्यमंत्री मोहन यादव लाड़ली बहनों के खातों में ₹1500 की किस्त ट्रांसफर करेंगे। अब तक लाड़ली बहनों के खातों में ₹1250 ट्रांसफर किए जा रहे थे।

खबरें ये भी...

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों को 3 हजार महीना देंगे सीएम मोहन यादव

अक्टूबर में इन लाड़ली बहनों को नहीं मिलेगी 29वीं किस्त, इस प्रक्रिया ने फंसाई पेंच

इन महिलाओं को आ सकती है दिक्कत

मध्यप्रदेश के कई जिलों से यह जानकारी सामने आई है कि बड़ी संख्या में महिलाओं की समग्र आईडी डिलीट कर दी गई है। इससे उनका ई-केवाईसी सत्यापन पूरा नहीं हो सका। सतना और सिंगरौली जैसे जिलों से ऐसे मामले सामने आए हैं। ऐसे में महिलाओं को अक्टूबर की किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपए

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब लाड़ली बहनें हर माह 1500 रुपए प्राप्त करेंगी। धीरे-धीरे वर्ष 2028 तक यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपए की जाएगी। 

सरकार का कहना है कि लाड़ली बहना योजना से प्रदेश में महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक स्तर ऊंचा हुआ है। 

खबरें ये भी...

लाडली बहना योजना 2025: मध्य प्रदेश की इन महिलाओं को अब हर महीने मिलेगी 5000 रुपए मदद

MP में लाडली बहना जैसी महिलाओं के लिए चल रहीं कई योजनाएं, कौन सी हैं ये स्कीम्स, क्या हैं लाभ

2023 में हुई थी योजना की घोषणा

  • लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 2023 में हुई थी।

  • प्रारंभिक चरण में ₹1000 की सहायता मिलती थी, जिसे बढ़ाकर ₹1250 कर दिया गया।

  • योजना का उद्देश्य है: आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मासिक सहायता देकर उन्हें सशक्त बनाना।

कौन ले सकता है योजना का लाभ?

✅ महिला मध्यप्रदेश की मूल निवासी हो
✅ महिला विवाहित, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता हो
✅ महिला की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक हो
✅ महिला स्वयं या परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता न हो
✅ परिवार के पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि हो

उज्जैन लाड़ली बहना योजना सीएम मोहन यादव श्योपुर Ladli Behna Yojana
Advertisment