10 तारीख निकल गई, लाड़ली बहनों के खाते खाली रह गए: किस्त में देरी पर जीतू ने सरकार को घेरा

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लाड़ली बहना योजना की किस्त में देरी और 3हजार रुपए प्रतिमाह देने के अधूरे वादे को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp ladli bahana yojana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लाड़ली बहना योजना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर शिवराज और अब मोहन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने योजना की मासिक किस्त ट्रांसफर में देरी और 3 हजार रुपए तक बढ़ाने के वादे पर सरकार की चुप्पी को लेकर तीखे सवाल खड़े किए हैं। बता दें लाड़ली बहनों के खाते में सरकार हर बार 10 तारीख तक पैसे डालती थी हालांकि इस बार यह राशि अभी तक नहीं आई है।

ladli behna yojana the sootr

पटवारी बोले- अब तो 10 तारीख पर भी बहनों के खाते खाली

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि पहले 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खातों में राशि आने की सूचना बड़े-बड़े होर्डिंग्स में दिखाई देती थी। अब 10 तारीख को भी उनके खाते खाली रह गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या सरकार के पास पैसा नहीं बचा या फिर नीयत बदल गई?

सरकार नहीं निभाना चाहती वादा

पटवारी ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने विधानसभा में खुद स्वीकार किया है कि 1250 रुपए प्रतिमाह की सहायता राशि को 3 रुपए तक बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार सिर्फ वादे करती है लेकिन उन्हें निभाने का कोई इरादा नहीं रखती।

अब तक 15 हजार 748 महिलाओं के नाम सूची से हटाए गए

पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक 15 हजार 748 महिलाओं के नाम उनके निधन के बाद योजना से हटा दिए हैं। इसके साथ ही पहले से ही 60 साल की आयु पूरी करने वाली करीब 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पोर्टल से गायब कर दिए गए हैं।

कांग्रेस नेता ने की आयु सीमा घटाने और राशि बढ़ाने की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सरकार से पुनः मांग की है कि योजना की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की जाए और अधिकतम आयु सीमा 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष की जाए। साथ ही उन्होंने योजना में 3 हजार रुपए प्रतिमाह भुगतान का वादा पूरा करने की मांग भी दोहराई है।

भाजपा पर लगाया लाड़ली बहनों से धोखा करने का आरोप

पटवारी ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि बीजेपी ने सिर्फ वोट के लिए झूठ बोला और अब लाड़ली बहनों (Ladli Bahna yojana) को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि वादा निभाएं और तुरंत 3 हजार रुपए प्रतिमाह की राशि जारी करें।

यह भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना का फर्जी फायदा: महिलाओं के नाम पर लिया 20 लाख का लोन

यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, योजना की 23वीं किस्त इस दिन...

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज Jitu Patwari MP Congress BJP Ladli Behana Yojana Ladli Bahana Yojana CM Mohan Yadav mp vidhan sabha जीतू पटवारी