/sootr/media/media_files/2025/03/13/1AAF2iPs2Hip8ODjYSz0.jpg)
मध्य प्रदेश सरकार ने 2025 का बजट पेश करते हुए लाड़ली बहना योजना को एक नई दिशा दी है। वित्त मंत्री और एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत इस बजट का कुल आकार 4.21 लाख करोड़ रुपए रखा गया है। इस बजट में खास तौर पर महिलाओं और विशेष रूप से लाड़ली बहनों के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। बता दें कि अब मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लाड़लियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ेगी। अगर सरकार इस योजना से लाड़लियों को जोड़ती है तो उन्हें काफी फायदा होगा।
क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ?
दरअसल, अपने परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए जीवन बीमा लेना बेहद जरूरी माना जाता है। हालांकि, कई लोग महंगे प्रीमियम के कारण जीवन बीमा कराने से हिचकिचाते हैं। ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस योजना में केवल 20 रुपए से भी कम की राशि पर 2 लाख रुपए तक का जीवन बीमा कवर मिलता है। यानी, आपको महीने का 2 रुपए भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। अब इसी योजना से मोहन सरकार, लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रहीं महिलाओं को जोड़ने का ऐलान किया है, ताकि लाड़ली बहना योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ महिलाएं उठा सके।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फायदे क्या हैं?
- मृत्यु: किसी भी प्रकार की मृत्यु होने पर परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि मिलती है।
- पूर्ण दिव्यांगता: दुर्घटना में पूर्ण दिव्यांग होने पर (जैसे दोनों आंखों, हाथों या पैरों का नुकसान) 2 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा।
- आंशिक दिव्यांगता: एक आंख, एक हाथ या एक पैर का इस्तेमाल न कर पाने की स्थिति में 1 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा।
- आवेदक की आयु: इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष के लोग उठा सकते हैं।
- बीमा कवर की अवधि: यह कवर एक साल के लिए होता है, जो 1 जून से 31 मई तक रहेगा। इसके बाद पॉलिसी को रिन्यू करवाना होगा।
बीमा कराने की प्रक्रिया
- सरकारी बीमा कंपनियों या सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के माध्यम से बीमा करा सकते हैं।
- आप अपने बैंक की किसी भी शाखा से भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं, जहां आपका बैंक खाता है।
- इसमें 'ऑटो डेबिट' सुविधा है, जिसके तहत हर साल 31 मई को आपके बैंक खाते से 20 रुपए का प्रीमियम स्वत: कट जाएगा।
ये भी खबर पढ़ें... आज 1.27 करोड़ बहनों को मिली सौगात, लाड़ली बहना योजना का पैसा हुआ ट्रांसफर
विशेष बातें
- प्राकृतिक आपदाएं: बाढ़, बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मृत्यु या दिव्यांगता भी इस योजना में कवर होगी।
- आत्महत्या: यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है, तो उस स्थिति में बीमा कवर नहीं मिलेगा।
- रिन्यूअल और क्लेम: अगर आपके खाते में पॉलिसी रिन्यू करने के लिए पर्याप्त बैलेंस नहीं है, तो पॉलिसी रद्द हो जाएगी, लेकिन प्रीमियम मिलने पर पॉलिसी को बहाल किया जा सकता है।
- क्लेम प्रक्रिया: दुर्घटना होने के बाद, क्लेम 30 दिनों के अंदर किया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक किफायती और सरल तरीका है परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए। हालांकि, अब देखना होगा कि मोहन सरकार लाड़लियों को कब केंद्रीय स्कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक