भूमाफिया दीपक मद्दा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। मद्दा 3 अप्रैल 2023 में कल्पतरू गृह निर्माण सोसायटी में 4.89 करोड़ रुपए के घोटाले में गिरफ्तार हुआ था। इसी बीच ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच की थी। सहकारी समितियों के जमीन घोटाले में उस पर भूमाफिया अभियान के तहत आधा दर्जन एफआईआर हुई थी।
हाईकोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर दी जमानत
हाईकोर्ट ने जमानत के लिए एक लाख का मुचालक भराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कहा है कि जब भी ट्रायल कोर्ट में कार्रवाई होगी, उसे पेश होना है। जांच में सभी तरह का सहयोग देना होगा।
मेडिकल हालात का दिया गया हवाला
हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ में इस मामले में मद्दा के मेडिकल ट्रीटमेंट का हवाला दिया। बताया गया कि उसे कार्डियक प्राब्लम है, जांच कराई तो अन्य मेडिकल समस्या भी निकली है। वह इस दौरान कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुका है। जेल में रहकर उपचार संभव नहीं है। पहले जमानत के लिए इस बात पर आवेदन खारिज हुआ था कि आरोपी संस्था प्रेसिडेंट प्रकाश गिरी फरार है, लेकिन अब वह भी गिरफ्तार हो चुके हैं। यह पूरा मामला वैसे भी संस्था और आरोपी के बीच में सिविल विवाद का है, जिसमें क्रिमिनल केस कराया गया।
ये खबर भी पढ़ें...
रिटायर्ड एएसपी राजेश तिवारी पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप
शासन ने बताया आदतन अपराधी
उधर शासन पक्ष की ओर से जमानत का विरोध किया गया और कहा गया कि यह आदतन अपराधी है। इसपर कई तरह के जमीन घोटाले के केस है। कल्पतरू संस्था में जब सब आडिटर सुरेश भंडारी द्वार जांच की गई तो इसमें 4.89 करोड़ का घोटाला निकला, इसमें आरोपी मुख्य आरोपी था। उनके साथ सह आरोपी में कमलेश जैन, सन्नी जायसवाल, जितेंद्र पटेल, सुभाष पाटीदार, मिलन गिरी, दर्शन मेहता, श्री चंदा. जितेंद्र पाटिल, मधु खांता भी है।
ईडी का भी है केस
मद्दा के घर पर मई 2023 में ईडी ने छापा मारा था। उस पर सहकारी समितियों में करोड़ों के घोटाले के आरोप है, जिसके तहत प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए 6 एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इनके आधार पर ईडी ने मद्दा पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में केस दर्ज किया और फिर छापा मारा था, साथ ही करोड़ों की संपत्ति भी अटैच की है।
रासुका में भी हो चुका गिरफ्तार
मद्दा पर भूमाफिया अभियान के तहत तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा रासुका लगाई गई थी। इसमें उसकी जनवरी-फरवरी 2023 में मथुरा-वृंदावन से हुई थी, लेकिन इसके बाद रासुका उच्च स्तर पर निरस्त करने के आदेश हुए। इसके बाद वह जेल से बाहर आया, लेकिन कल्पतरू सोसायटी घोटाले में 3 अप्रैल 2023 में क्राइम ब्रांच में दर्ज हुए केस में गिरफ्तार हो गया। इसी बीच मद्दा ने नवंबर-दिसंबर 2022 में एक नकली रासुका रद्द करने संबंधी गृह विभाग का पत्र भी खजराना थाने में दिया था, जिसमें तत्कालीन गृह विभाग एसीएस राजेश राजौरा के निर्देश पर मद्दा पर खजराना थाने में भी चार सौ बीसी का केस दर्ज हुआ था।
thesootr links