धनतेरस के साथ ही मंगलवार को देशभर में दीपोत्सव की शुरुआत हो गई। लोगों ने हर तरह की खरीदारी खूब की। मध्य प्रदेश में भी लोगों ने खूब खरीदारी की। इस धनतेरस पर पूरे दिन निवेश और नई शुरुआत के लिए शुभ मुहूर्त रहा। धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग भी बना। त्रिपुष्कर योग के बारे में मान्यता है कि इस योग में किए गए काम का तीन गुना फल मिलता है।
इंदौर में बिकी 1 करोड़ 60 लाख की लैंड रोवर
राजधानी भोपाल, इंदौर समेत पूरे प्रदेश के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। सराफा से लेकर ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में ग्राहकों ने खूब खरीदारी की। इंदौर में सबसे महंगी कार लैंड रोवर डिफेंडर बिकी। आपको बता दें कि इस कार की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपए है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में अरबों की खरीदारी हुई। अगर ऑटोमोबाइल बाजार की बात करें तो चारों बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में 26 हजार से ज्यादा कार और दो पहिया वाहन बिके हैं।
धनतेरस पर महाकाल मंदिर में महापूजा, 22 पुरोहितों ने किया रुद्राभिषेक
भोपाल में 450 करोड़ का कारोबार
सबसे पहले चार बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 450 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ, भोपाल में सराफा, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट समेत अन्य सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। 450 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ। भोपाल में 3200 बाइक के साथ 400 चार पहिया वाहन बिके। रियल एस्टेट में 175 करोड़ के सौदे हुए। 20 किलो सोना और 200 किलो चांदी के आभूषण और अन्य सामान बिके।
वहीं इंदौर के सराफा बाजार में 100 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। यहां 16 हजार से ज्यादा कारें और बाइक खरीदी गईं। वहीं रियल एस्टेट में 260 करोड़ रुपए के सौदे हुए।
चांदी बना देगी मालामाल, इस अरबपति ने क्यों कहा अभी से खरीद लें
दिवाली पर सोने के भाव में बढ़ोत्तरी
इंदौर में सोने के भाव का पिछले 10 सालों यानी 2014 से अब तक का जो ट्रेंड है, उसके मुताबिक हर साल दिवाली पर सोने के भाव नवरात्रि के मुकाबले बढ़ते हैं। हालांकि, पिछले 10 सालों में 2 साल ऐसे भी रहे हैं, जब दिवाली के मुकाबले नवरात्रि पर सोने के भाव ज्यादा रहे। 2014 से अब तक यानी साल 2015 और 2016 में नवरात्रि के दौरान सोने के भाव दिवाली के मुकाबले ज्यादा रहे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक