खुशखबरी : इस तारीख से मिलेगी मेधावी छात्रों को लैपटॉप की राशि

मध्य प्रदेश में ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पिछले साल 12वीं परीक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक अर्जित किए हैं। उन्हें प्रदेश सरकार लैपटॉप देने जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार 1 दिसंबर से ये राशि छात्रों के खाते में डालेगी।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Laptop amount students MP
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Madhya Pradesh की मोहन सरकार ( Mohan Government ) प्रदेश के मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने जा रही है। प्रदेश सरकार उन छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान करेगी, जिन्होंने पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।  

DPI BPL

CM मोहन यादव बोले-साइबर जालसाजों की हिम्मत देखो पुलिस टीम से ID मांगी

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी

इसके लिए मोहन सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (District Education Officers ) से उन छात्रों का विवरण मांगा है। यह राशि जल्द ही छात्रों के बैंक खातों में डाली जाएगी, ताकि उन्हें अपनी पढ़ाई में तकनीकी सहायता मिल सके। इस कदम से छात्रों को आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी।

कालिदास समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति और सीएम यादव, देखें तस्वीरें

राशि को लेकर आदेश जारी

दरअसल छात्रों को लैपटॉप वितरण को लेकर DPI मध्य प्रदेश की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। इसमें जिक्र किया गया है कि प्रदेश सरकार 12वीं की परीक्षा में मेधावी छात्रों को Laptop के लिए 25 हजार देने जा रही है। इस साल चुनाव के कारण यह राशि समय पर नहीं पहुंच पाई। अब State Government ने एक आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे बच्चों का ब्योरा मांगा है। लैपटॉप की राशि जल्द ही विद्यार्थियों के खातों में डाली जा सके। 

मोहन का मिशन 2028 : सीनियर IAS के तबादलों में मंत्रियों का भी ध्यान

FAQ

कौन से विद्यार्थी लैपटॉप प्राप्त करने के पात्र हैं?
वे विद्यार्थी जो पिछले साल 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर चुके हैं, वे इस योजना के तहत लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपए की राशि प्राप्त करने के पात्र होंगे।
यह राशि विद्यार्थियों के खाते में कब डाली जाएगी?
यह राशि 1 दिसंबर से विद्यार्थियों के बैंक खातों में डाली जाएगी, ताकि वे लैपटॉप खरीद सकें और अपनी पढ़ाई में तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकें।
राशि कितनी होगी और इसका उपयोग किसलिए किया जा सकता है?
प्रत्येक पात्र विद्यार्थी को 25,000 रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपनी पढ़ाई को और बेहतर तरीके से कर सकें।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम मोहन यादव मोहन सरकार मोहन यादव मध्य प्रदेश DPI एमपी हिंदी न्यूज dpi bhopal मेधावी छात्रों को लैपटॉप