Funeral of Soldier Shaligram Yadav
CHHATARPUR. जवान शालिगराम यादव को सूरजपुर गांव में नम आंखों से विदाई दी गई। शालिगराम यादव का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शालिगराम लद्दाख में पोस्टेड थे। 18 अप्रैल को उनका ट्रक खाई में गिर गया था और वे शहीद हो गए थे। परिजन को 23 अप्रैल को शहादत की खबर मिली थी। 25 अप्रैल को जवान का शव विमान से ग्वालियर लाया गया था।
लद्दाख के ऊपरी क्षेत्र में लगी थी ड्यूटी
शालिगराम यादव पहले लद्दाख के निचले इलाके में तैनात थे। अब उनकी ड्यूटी लद्दाख के ऊपरी क्षेत्र में लगा दी गई थी। वे जब सामान लेकर ट्रक से जा रहे ते। इस दौरान ट्रक खाई में जा गिरा और उनका निधन हो गया।
ये खबर भी पढ़िए..
गुना में महिलाओं पर क्यों भड़कीं सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे
2 साल पहले हुई थी शादी, 7 महीने का बेटा
शालिगराम यादव की 2 साल पहले शादी हुई थी। उनका 7 महीने का बेटा है। शालिगराम के 2 भाई हैं। संतू यादव किसान हैं और दूसरे भाई अतिथि शिक्षक हैं। 2 साल पहले शालिगराम के पिता मंती उर्फ माथुर यादव का निधन हुआ था।
Soldier Shaligram Yadav martyred in Ladakh | Chhatarpur soldier Shaligram Yadav | Funeral of Shaligram Yadav | लद्दाख में जवान शालिगराम यादव शहीद | छतरपुर का जवान शालिगराम यादव | शालिगराम यादव का अंतिम संस्कार