/sootr/media/media_files/NtMGyaIBtqV0EsYdkiER.png)
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। ये घटना लगभग नौ से दस बजे के बीच की है।जहां चलती ट्रेन की बोगी से एक टीटी उछल कर गिर गया। घायल व्यक्ति का नाम राजेश द्विवेदी बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन की है। जहां चलती ट्रेन की बोगी से एक टीटी उछल कर गिर गया। ट्रेन के पहियों के नीचे आने से टीटी के दोनों पैर कट गए। ट्रेन का नाम कन्याकुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। ट्रेन की चपेट में आने से सीटीआई के दोनों पैर कट गए। बताया गया कि कन्याकुमारी नामक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ग्वालियर में स्टॉपेज नहीं है।
ये भी पढ़िये...
यह ट्रेन यहां से थ्रू निकल रही थी। सिग्नल भी था कि अचानक प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने देखा कि तेज गति से जा रही इस यात्री गाड़ी की बोगी से एक व्यक्ति हवा में उछलते हुए नीचे गिरा और उसके पैरों वाला धड़ गाड़ी के पहियों के नीचे आ गया।
यह खौफनाक मंजर देखकर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसकी सूचना पाकर रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के अफसर और कर्मचारी तत्काल दौड़े। लेकिन तब तक युवक के दोनों पैर कट चुके थे।
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंरोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक