भोपाल में बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, 100 करोड़ रुपए होंगे खर्च

भोपाल के नजदीक जल्द विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक पार्क बनने वाला है। इसके निर्माण में 100 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं। ये लॉजिस्टिक पार्क मंडीदीप से 10 किमी दूर नेशनल हाईवे 46 से 500 मीटर अंदर इटायाकलां में बनाया जाएगा। 

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
लॉजिस्टिक पार्क
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के नजदीक जल्द ही विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक पार्क बनने वाला है। जानकारी के मुताबिक इसके निर्माण में 100 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं।  इसके बनने के बाद  गोविंदपुर और मंडीदीप स्थित उद्योगों के उत्पाद ( products of industries )  आसानी से देश के विभिन्न स्थानों पर पहुंच सकेंगे।

कहां बनेगा ये लॉजिस्टिक पार्क

आपको बता दें कि ये लॉजिस्टिक पार्क मंडीदीप से 10 किमी दूर नेशनल हाईवे 46 ( भोपाल-नर्मदापुरम रोड ) से 500 मीटर अंदर इटायाकलां में बनाया जाएगा। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया का कहना है कि अभी मंडीदीप में स्थान की कमी की वजह से रेक लगने में समस्या होती है। इस कारण मंडीदीप के एक्सटेंशन के रूप में इटायाकलां का चयन किया गया है।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस में JIO ने किया नई सर्विस का ऐलान, एयरटेल-आइडिया ने पीएम मोदी को दी नई सर्विस और तकनीक में सफलता की जानकारी

कब से शुरू होगा काम 

लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण के लिए अगले महीने से  टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसी के साथ रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अगले साल जनवरी से यहां पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और  2026 के मध्य तक इसका निर्माण पूरा होगा। 

अमृत भारत योजना : भोपाल मंडल के स्टेशनों का तेजी से हो रहा कायाकल्प

क्यों विश्वस्तरीय होगा ये पार्क

चार मंजिला ग्रीन बिल्डिंग रहेगी। इसमें सोलर हाइब्रिड पावर ( solar hybrid power ) , वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ डी-कार्बोनाइजेशन की व्यवस्था रहेगी। इसके ऑफिस कॉम्प्लेक्स में रेलवे का स्पेसिफिक ऑफिस एरिया भी बनाया जाएगा।  रैक लगने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी। साथ ही सामान की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए इंटरनेशनल स्तर ( international level )  की अत्याधुनिक सुविधाएं और प्रक्रिया अपनाई जाएंगी। इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक ( integrated electronic )  मोशन ब्रिज का निर्माण होगा। सामान आसानी से लोड हो सकेगा। इसी के साथ कैंटीन भी होगी।

निशातपुरा में बंद होगा शेड

निशातपुरा में अभी मौजूद गुड्स शेड को इटायाकलां में लॉजिस्टिक पार्क ( Logistics Park )  बनने के बाद बंद कर दिया जाएगा। एनजीटी ने निशातपुरा और आसपास सीमेंट के परिवहन के कारण लगातार होने वाले धूल प्रदूषण के चलते इसे बंद करने के निर्देश रेलवे को दिए हैं। यहां पर हर महीने करीब 24 रेक सीमेंट के आते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh Bhopal News Madhya Pradesh News भोपाल MP Bhopal news local mp bhopal news विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक पार्क solar hybrid power सोलर हाइब्रिड पावर