Lokayukt : इंदौर में स्कूल की मान्यता के लिए मांगी गई 13 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने बीआरसी को पकड़ा

रिश्वतखोरी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। लोकायुक्त की टीम लगातार रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ रही है, इसके बावजूद ये मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

author-image
Reena sharma vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : रिश्वतखोरी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। लोकायुक्त की टीम लगातार रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ रही है, इसके बावजूद ये मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक रिश्वतखोरी का मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में देखने को मिला, जहां लोकायुक्त की टीम ने शिक्षा विभाग के बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

ये खबर भी पढ़ें : तहसील में बिना रिश्वत नहीं होता काम, Lokayukta ने दो बाबुओं को पकड़ा

स्कूल संचालक से मांगी 20 हजार की रिश्वत

इंदौर अर्बन-2 के शिक्षा विभाग के बीआरसी माता प्रसाद गौड़ को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। रिश्वतखोर बीआरसी माता प्रसाद गौड़ ने तिलक नगर इलाके में प्राइवेट स्कूल चलाने वाले आशुतोष सैनी से स्कूल की मान्यता तीन साल बढ़ाने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत फरियादी स्कूल संचालक आशुतोष सैनी ने राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की।

ये खबर भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष Umang Singhar ने कहा- Lokayukta की नियुक्ति असंवैधानिक

रंगे हाथों पकड़ा, 13 हजार की रिश्वत लेते हुए

लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और उसे सही पाए जाने पर फरियादी स्कूल संचालक आशुतोष सैनी को 13 हजार रुपये रिश्वत के रूप में देकर रिश्वतखोर बीआरसी माता प्रसाद गौड़ के पास भेजा। जैसे ही माता प्रसाद ने रिश्वत की राशि ली, वहां सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा-7 के तहत कार्रवाई की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Indore news : इंदौर में होंगे 82 हजार करोड़ के निवेश, औद्योगिक विकास को मिलेगी नई दिशा

ये खबर भी पढ़ें : भोपाल Lokayukta टीम ने विदिशा में मत्स्य अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा

इन्होंने किया रिश्वतखोर को ट्रैप

रिश्वतखोर बीआरसी को ट्रैप करने वाली टीम में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक रेनू अग्रवाल, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक चेतन परिहार, आरक्षक शिव पाराशर, कृष्णा एवं आदित्य भदौरिया शामिल थे।

madhyapradesh mpnews action of Indore Lokayukta action of Lokayukta education shiksha Indore LOKAYUKT एमपी न्यूज एमपी न्यूज हिंदी इंदौर न्यूज