लोकायुक्त कार्रवाई : सीमांकन के लिए 15 हजार रुपए लेते पटवारी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में सीहोर की रेहटी तहसील में पदस्थ पटवारी को लोकायुक्त ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में की गई है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकायुक्त कार्रवाई : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की रेहटी तहसील में पदस्थ पटवारी सचिन यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी सचिन यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते सचिन यादव को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।  पटवारी गिरफ्तार...

नामांतरण की कार्रवाई तहसीलदार कर चुके थे 

दरअसल, आवेदक वकील और किसान ने लोकायुक्त भोपाल के एसपी मनु व्यास को शिकायत की थी की उसकी खेती की 1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन ग्राम बोरदी तहसील रेहटी में है। इस जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण की कार्रवाई तहसीलदार रेहटी से वह करवा चुके हैं। इस जमीन के बटान-सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के लिए आवेदक से प्रभारी पटवारी सचिन यादव ने 25 हजार रुपए की मांग की। 

पटवारी को रंगे हाथ ऐसे पकड़ा 

जमीन के नामांतरण को लेकर आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए आवेदक की शिकायत पर एसपी लोकायुक्त भोपाल ने एक दल गठित की। इसके बाद बुधवार, 26 जून को सीहोर जिले की रेहटी तहसील में आवेदक से 15000 रुपए रिश्वत लेते हुए प्रभारी पटवारी सचिन यादव पुत्र देवेश यादव पटवारी हल्का 44 और प्रभारी पटवारी हल्का 6 निवासी नारायण सिटी कॉलोनी नसरुल्लागंज को रंगे हाथों पकड़ लिया। जैसे ही रिश्वत की यह राशि आरोपी सचिन यादव ने तहसील कार्यालय रेहटी में अपने ऑफिस के सामने परिसर में शिकायतकर्ता से ली। शिकायतकर्ता ने लोक आयुक्त से आये अधिकारियों को इशारा कर दिया। अधिकारियों ने  पटवारी को पकड़ लिया। मौके पर ही पटवारी के हाथ धुलवाने पर उसके हाथ लाल हो गए।

लोकायुक्त कार्रवाई पटवारी सचिन यादव सीहोर जिले की रेहटी तहसील पटवारी गिरफ्तार