लोकायुक्त कार्रवाई : DPI के बाबू को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

मध्यप्रदेश के भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ बाबू को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। DPI का ये बाबू ट्रांसफर की धमकी देकर शासकीय शिक्षक से 25 हजार रुपए की मांग कर रहा था...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश के भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ बाबू विश्वराज सिंह बैस को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त भोपाल की टीम ने ये कार्रवाई शुक्रवार, 13 सितंबर को की। लोक शिक्षण संचालनालय का बाबू परवलिया सड़क के जनशिक्षक विक्रम सिंह पचवारिया से ट्रांसफर करने की धमकी देकर 25 हजार रुपए की मांग कर रहा था।

रिश्वत की राशि किश्तों में देने की बात कही

दरअसल, डीपीआई का बाबू विश्वराज सिंह शिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड-3 में पदस्थ है। शिकायतकर्ता विक्रम सिंह पचवारिया ने बताया कि विश्वराज सिंह मेरा स्थानांतरण कराने की धमकी देकर 80 हजार रुपए की मांग कर रहा था। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने फरियादी से आरोपी से फोन पर बात करने को कहा। फरियादी शिक्षक ने जब फोन पर एकमुश्त राशि देने में असमर्थता बताई तो आरोपी ने राशि किश्तों में देने की बात कही। 

लोकायुक्त ने ऐसे बिछाया जाल

स्थानांतरण की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहे DPI के बाबू फरियादी शिक्षक विक्रम सिंह से राशि किश्तों में लेने पर राजी हो गया और 25 हजार रुपए की पहली किश्त लेकर ऑफिस बुलाया। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए फरियादी को रुपए लेकर भेजा और मौके पर ही बाबू विश्वराज सिंह को भोपाल की लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी पर अपराध धार 7 भ्रष्टाचार अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर मामला पंजीबद्ध किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

एमपी न्यूज रिश्वत Lokayukta action लोकायुक्त कार्रवाई लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल DPI का बाबू DPI Babu arrested 25 thousand bribe