STF ASI Nisar Ali Arrested
नील तिवारी, JABALPUR. STF यूनिट में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक निसार अली को लोकायुक्त की टीम ने 1 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ASI पीड़ित को एक ऐसे बैंक लोन के मामले में धमका रहा था, जिसमें आवेदक का मकान नीलम करके बैंक ने रकम वसूल ली है।
'पैसा दो नहीं तो मामले में फंसा दूंगा'
मिलोनीगंज जबलपुर में रहने वाले मोहम्मद जावेद उर्फ गोज बाबू को फोन आया कि तुम्हारे खिलाफ एक बैंक लोन का मामला है, जिसमें जांच के लिए आवेदन आया है। उसे फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम निसार अली बताया और कहा कि वो स्पेशल टास्क फोर्स (STF) में पदस्थ है। इसके बाद ASI निसार ने पीड़ित से 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी और कहा कि अगर ये डिमांड पूरी नहीं हुई तो तुम्हें इस मामले में फंसा दूंगा।
खत्म हो चुका है बैंक लोन
प्रॉपर्टी का व्यवसाय करने वाले पीड़ित मोहम्मद जावेद ने बताया कि उसने अपने एक घर पर लोन लिया था, पर उस लोन की रिकवरी के लिए बैंक ने पूरी प्रक्रिया करते हुए उसका घर नीलाम कर लोन की रकम वसूल ली है। आरोपी ASI ने फिर भी उसकी कोई बात ना सुनते हुए उसे लगातार 1 लाख रुपए देने का दबाव बनाया। 1 महीने प्रताड़ना सहने के बाद जावेद ने लोकायुक्त में शिकायत की।
ये खबर भी पढ़िए..
शिवराज-वीडी और भूपेंद्र सिंह को दो अप्रैल के फैसले पर अंतरिम राहत
रंगे हाथों पकड़ा गया STF का ASI
आवेदन मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने इस मामले की जांच की और एक टीम गठित की। 8 दिन बाद आरोपी ने आवेदक से फिर से संपर्क किया और रुपए लेकर दमोह नाका पेट्रोल पंप के पास आने को कहा। रुपए लेकर पहुंचे जावेद ने जैसे ही रिश्वत के 1 लाख रुपए आरोपी निसार अली को दिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ASI arrested for taking bribe in Jabalpur | STF ASI arrested | जबलपुर में रिश्वतखोर ASI गिरफ्तार | STF ASI गिरफ्तार | STF ASI निसार अली गिरफ्तार