मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है। यहां बीजेपी ने 29 लोकसभा सीटें जीतकर क्लीनस्वीप कर लिया है। वहीं नरेंद्र मोदी एनडीए गठबंधन के संसदीय दल के नेता चुन लिए गए हैं। नरेंद्र मोदी सरकार अगले दो-तीन दिनों में शपथ लेने वाली है। इसके अलावा बीजेपी के अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा है। वहीं इस बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chauhan ) ने बताया कि उनकी पहली चॉइस क्या है, वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं या फिर केंद्रीय मंत्री।
मैं अपना बेस्ट करूंगा- शिवराज
बता दें, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धमाकेदार अंदाज में विदिशा लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है। विदिशा में शिवराज ने 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। शिवराज की जीत लोकसभा चुनावों के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी मार्जिन वाली जीत है। वहीं एक मीडिया समूह से चर्चा के दौरान शिवराज ने कहा कि मैं बेस्ट सासंद बनकर दिखाऊंगा, बाकी मेरी कोई पसंद नहीं, मुझे जो जिम्मा पार्टी देगी उसे दिल से निभाऊंगा। ( shivraj singh chauhan New role )
शिवराज ने बताई अपनी पहली पसंद
शिवराज ने कहा कि जो पार्टी की पसंद होगी, वही मेरी पसंद। मेरी अपनी कोई चॉइस नहीं है। उन्होंने कहा मैंने ये भी नहीं सोचा था कि विधायक बनूंगा। यहां मैं महत्वपूर्ण नहीं। पार्टी और देशहित पहले है। वह अलग लोग होते हैं, जिनके पास जो होता है, उससे असंतुष्ट रहते हैं। मैं सांसद हूं। बेस्ट सांसद बनकर दिखाऊंगा। बाकी पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी शिद्दत से निभाऊंगा।
लाड़ली बहनों ने बढ़ चढ़कर वोट दिया
शिवराज ने कहा कि मप्र में मोदी का मैजिक चला है। हमने विधानसभा के नैरेटिव को बदलने नहीं दिया। छिंदवाड़ा को कांग्रेस और कमलनाथ का गढ़ कहा जाता था, लेकिन इस बार बीजेपी ने इस सीट पर सेंध लगा दी। उन्होंने कहा कि दो तरह के नेता होते हैं। एक हटने के बाद चाहते हैं कि दो-चार सीटें कम आए तो मेरी कीमत बढ़ेगी। दूसरे- मेरे जैसे, जो मानते हैं कि ये मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए अब ज्यादा जरूरी परीक्षा है। इस बार मैंने सारी सभाएं सड़क मार्ग से ही की। इसके बावजूद एक दिन में 6-7 की। केंद्र की योजनाओं के लाभार्थी हमारे साथ हैं। लाड़ली बहनों ने बढ़ चढ़कर हमें अपना वोट दिया।
thesootr links