भोपाल लव जिहाद केस पर गरमाई सियासत: सांसद आलोक शर्मा और विधायक आरिफ मसूद आमने सामने

भोपाल के लव जिहाद मामले में बीजेपी सांसद आलोक शर्मा और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद आमने-सामने आ गए हैं। मसूद ने जहां सांसद के बयान को भड़काऊ करार दिया। वहीं सांसद ने दाढ़ी टोपी को लेकर टिप्पणी की।

author-image
Rohit Sahu
New Update
love jihad bhopal case arif masood
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आए लव जिहाद मामले ने सियासी गलियारों में उबाल ला दिया है। निजी कॉलेज में सामने आए इस गंभीर कांड के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हैं। भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने जहां विवादास्पद बयान दिया, वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उसे सस्ती लोकप्रियता का हथकंडा करार दिया।

पहले जानते हैं आलोक शर्मा क्या बोले थे

अक्षय तृतीया के अवसर पर भोपाल के गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने लव जिहाद पर बयान देते हुए सख्त रुख अपनाते हुए बयान दिया। इसी बीच वे विवादित बयान देते हुए कहते हैं कि मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी वालों से निपटने के लिए हुआ है।

धर्मांतरण करना भूल जाएंगे: सांसद

जो लोग लव जिहाद करना चाहते हैं, वे आकर देख लें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि वे जीवन भर किसी हिंदू लड़की का धर्मांतरण करना भूल जाएंगे। सांसद शर्मा ने आरोप लगाया कि शहर के निजी कॉलेजों में विशेष समुदाय के कुछ युवक ब्राह्मण समाज की छात्राओं को निशाना बनाकर रेप और ब्लैकमेलिंग जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने इसे एक सुनियोजित साजिश करार दिया।

आरिफ मसूद का पलटवार

सांसद आलोक शर्मा के बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार के बयान सस्ती लोकप्रियता के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने कहा, बेटी किसी की भी हो, वो हमारी भी बेटी है। आरोपी चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।

मसूद ने यह भी कहा कि इस मामले को धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि कॉलेज कैंपस में भारी मात्रा में ड्रग्स कैसे मिला और उसे नगर निगम ने नष्ट क्यों नहीं किया? नगर निगम ने इसे लीज पर क्यों दिया, महापौर इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? पहले ड्रग्स सप्लायर की नसबंदी करो। शर्मा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और फिर दूसरों को सीख देनी चाहिए।”

दाढ़ी-टोपी वालों ने देश को आज़ाद कराया: आरिफ मसूद 

बीजेपी सांसद के दाढ़ी-टोपी’ टिप्पणी पर पलटवार करते हुए मसूद ने दाढ़ी और टोपी पहनने वालों को सबसे बड़ा देशभक्त करार दिया। उन्होंने कहा यही लोग थे जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया और देश को आज़ाद कराया है। मसूद ने स्पष्ट किया कि वह आरोपी के समर्थन में नहीं हैं, बल्कि किसी भी दोषी को कड़ी सजा देने के पक्ष में हैं। गलत हुआ है, आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए। हम पीड़िता के परिवार से जुड़े हैं और उनके लिए न्याय चाहते हैं।

यह भी पढ़ें,..सिंधिया के करीबी कृष्णा घाडगे पर FIR, विधायक आरिफ मसूद को बताया था पाकिस्तानी एजेंट

धर्म और राजनीति के बीच उलझी बहस

भोपाल का यह मामला अब केवल एक अपराध नहीं, बल्कि एक बड़ी राजनीतिक बहस बन गया है। जहां एक ओर बीजेपी इसे धर्मांतरण और लव जिहाद से जोड़ रही है, वहीं कांग्रेस इस विवाद में धर्म को घसीटे जाने के खिलाफ मुखर है। मसूद और शर्मा के इस टकराव ने प्रदेश की राजनीति को और गर्मा दिया है।

यह भी पढ़ें...नरेंद्र सलूजा के घातक बयानों से परेशान होकर उन्हें बीजेपी में लाए थे शिवराज

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 लव जिहाद भोपाल | Bhopal Love Jihad Case | Alok Sharma | MP News

MP News Alok Sharma आरिफ मसूद लव जिहाद भोपाल कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बीजेपी सांसद आलोक शर्मा Bhopal Love Jihad Case