/sootr/media/media_files/TEBrSNVTLy6mtFQsepyi.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर तेज हो गया। 21 अगस्त, बुधवार को राज्य सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। कुछ अफसरों को मैन स्ट्रीम में लाया गया है तो कुछ को लूपलाइन में भेज दिया गया है। इससे पहले 20 अगस्त, मंगलवार को 9 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया था।
इलैया राजा टी. बने मुख्यमंत्री के अपर सचिव
अब बुधवार को देर रात जारी तबादला सूची में वर्ष 1993 बैच के वरिष्ठ आईएएस संजय दुबे को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से सामान्य प्रशासन विभाग यानी जीएडी का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त जार्च रहेगा। 1994 बैच के आईएएस मनीष रस्तोगी को जीएडी से वित्त विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है। वर्ष 2009 बैच के आईएएस इलैया राजा टी. को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है। उनके पास मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त चार्ज भी रहेगा। 2009 बैच के आईएएस मनीष सिंह को हाउसिंग बोर्ड का कमिश्नर बनाया गया है। अभी तक वे राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग में रजिस्ट्रार थे।
देखिए सूची...किस अधिकारी को क्या जिम्मेदारी मिली...
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें