मध्य प्रदेश के अनेक नगरों में कल यानी 28 सितंबर दिन शनिवार को दिन-रात बराबर होने वाले हैं। प्रदेश के कई शहरों में जितने अवधि का दिन होगा उतनी अवधि की रात भी होगी। उसके ही लगभग बराबर होगी। इस बारे में जानकारी देने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ( Sarika Gharu ) ने बताया कि खगोलविज्ञान में यह घटना इक्वीलक्स ( equilux ) कहलाती है। सारिका कहती हैं कि इक्वीनॉक्स (Equinox ) की घटना को अनेक लोगों द्वारा दिन-रात बराबर होने से जोड़ा जाता रहा है जो कि सही तथ्य नहीं है । इक्वीनॉक्स की घटना में सूर्य भूमघ्यरेखा के ठीक उपर पहुंचता है उस दिन मध्य प्रदेश के कई शहरों में दिन-रात की अवधि में करीब 400 से अधिक सेकंड का अंतर रहता है।
देश के अलग-अलग स्थानों पर होती है घटना
सारिका ने बताया कि देश के अलग-अलग भागों में दिन-रात बराबर होने की घटना अलग-अलग दिनांक को होती है। जहां उत्तरी मध्य प्रदेश में यह घटना 27 सितंबर को हो चुकी है तो चेन्न्ई में 1 अक्टूबर को तो कन्याकुमारी में 7 अक्टूबर को दिन-रात बराबर होंगे।
जानें प्रदेश के शहरों में दिन रात का अंतर...
भोपाल में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 11 मिनट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 10 मिनट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनट और 21 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 39 सेकंड का अंतर होगा ।
इंदौर में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 17 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 16 मिनट के कुछ बाद होगा । दिन की अवधि 11 घंटै 59 मिनट और 31 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 29 सेकंड का अंतर होगा ।
उज्जैन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 17 मिनट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा । 11 घंटे 59 मिनट और 23 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 37 सेकंड का अंतर होगा ।
नर्मदापुरम में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 9 मिनट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनट और 31 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 29 सेकंड का अंतर होगा ।
रायसेन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 8 मिनट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनट और 20 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 40 सेकंड का अंतर होगा ।
छिंदवाड़ा में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 4 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 6 बजकर 4 मिनट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनट और 44 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 16 सेकंड का अंतर होगा।
जबलपुर में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजे पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनट और 24 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 36 सेकंड का अंतर होगा।
खंडवा में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 15 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 14 मिनट के कुछ बाद होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनट और 48 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 12 सेकंड का अंतर होगा ।
सारिका घारू ने प्रयोग करके समझाया
सारिका घारू ने बच्चों को रोचक तरीके से जानकारी देते हुए एक प्रयोग करते हुए जानकारी दी। इसमें एक तराजू में एक पलड़ा कर्क रेखा के पास रखा गया तो दूसरा मकर रेखा के पास। संतुलन की स्थिति में दिन और रात लगभग बराबर दिखते है, जैसे-जैसे पलड़ा मकर रेखा की ओर करते हैं तराजू का कांटा दिन की अवधि कम की ओर जाता है। अगर पलड़ा कर्क रेखा की ओर जाता है तो दिन की अवधि ज्यादा होती दिखती है।
क्या है इक्वीनॉक्स और इक्वीलक्स में अंतर
सारिका घारू के मुताबिक आमलोगों को भी इक्वीनॉक्स और इक्वीलक्स में अंतर मालूम होना जरूरी है । मध्य प्रदेश के नगरों में इक्वीनॉक्स की घटना के लगभग 6 दिन बाद इक्वीलक्स की घटना होती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक