मध्य प्रदेश अकादमी के खिलाड़ियों ने दिल्ली में आयोजित इंडिपेंडेंट कप ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरे दिन अकादमी के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते, जिससे उनके कुल मेडल की संख्या 19 हो गई है। वहीं पे एंड प्ले ( PAY AND PLAY ) के बच्चों ने जीते 5 मेडल जीते। तनुज महोबिया ने गोल्ड मेडल जीता।
ये खबर भी पढ़िए...न EMI बढ़ेगी और न लोन होंगे महंगे, मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग में लिया फैसला
10 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज
इस तरह, अकादमी के पास अब 10 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हैं। टीटी नगर स्टेडियम के पे पे एंड प्ले के प्रशिक्षक पिंकी डांगी एवं रुद्रप्रताप सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में 5 मेडल हासिल किए। इनमें तनुज महोबिया को जूनियर बॉयज काता में गोल्ड मेडल, हर्षित तिवारी को सीनियर काता में सिल्वर, रिद्दी अग्रवाल को -48 किलोग्राम कैटेगरी के कुमीते में सिल्वर, सिद्धांत सिंह ग्रुंग को जूनियर -76 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर, धैर्य कुशवाह कैडेट -70 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रांज मेडल मिला। इसके अलावा पियूष त्रिपाठी और काव्यांशी जोशी ने भी टूर्नामेंट में भागीदारी की। प्ले पे एंड प्ले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके उपाध्याय ने सभी विजेताओं से मिलकर बधाई दी।
इस कैटेगरी में हुआ मुकाबला
- नीरज ने जूनियर बॉयज 50 किलो वेट कैटेगरी में खेला।
- राजवीर ने जूनियर बॉयज 61 किलो वेट कैटेगरी में खेला।
- धडकन शाह ने जूनियर बालिका वर्ग -53 किग्रा वेट कैटेगरी में खेला।
- कल्याणी कोडोपे ने जूनियर बालिका वर्ग -59 किग्रा वेट कैटेगरी में खेला।
- कल्याणी विश्वकर्मा ने 66 किलो वेट कैटेगरी में खेला।
- तनुज महोबिया ने जूनियर बालक वर्ग में खेला।
- सोम गिरी ने जूनियर बॉयज 55 किलो वेट कैटेगरी में खेला।
मुकाबले के परिणाम
- नीरज ने बिहार के खिलाड़ी को 4-0 से हराया
- राजवीर ने उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को 2-1 से हराया
- धड़कन शाह ने बंगाल की प्लेयर को 7-1 से हराया
- सोम गिरी ने नोएडा के प्लेयर को 6-0 से हराया
- कल्याणी कोडोपे ने महाराष्ट्र की प्लेयर को 5-1 से हराया
- कल्याणी विश्वकर्मा ने मणिपुर को 7-0 से हराया
- तनुज महोबिया ने राजस्थान को 5-0 से हराया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक