MP विधानसभा सत्र का पांचवां दिन, मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा

मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। विपक्षी विधायकों ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग की। जानें क्यों हुआ विजय शाह को लेकर हंगामा...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
madhya-pradesh-assembly-vijay-shah
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन (1 अगस्त, शुक्रवार) विधानसभा में एक बड़ी हलचल देखने को मिली। कांग्रेस विधायकों ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ जमकर विरोध जताया। इसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। यह घटना विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हुई, जब विजय शाह को देखने के बाद विपक्षी विधायक विरोध प्रदर्शन करने लगे। उनके विरोध का कारण था विजय शाह का कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी, जिससे कांग्रेस के विधायक नाराज थे और उन्होंने शाह से इस्तीफा देने की मांग की।

विधानसभा में विजय शाह को लेकर हंगामा

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जैसे ही मंत्री विजय शाह ने विभागीय सवालों का जवाब देना शुरू किया, कांग्रेस के विधायकों ने विजय शाह इस्तीफा दो के नारे लगाए। यह नारेबाजी सदन में ही शुरू हो गई और बाहर भी जारी रही। मंत्री विजय शाह पर कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित टिप्पणी करने का आरोप था। वहीं इसके बाद विरोध बढ़ गया। कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने इस टिप्पणी को सेना का अपमान बताते हुए मंत्री से इस्तीफे की मांग की।

ये खबर भी पढ़िए...विधानसभा में मंत्री विजय शाह की गैरहाजिरी पर बवाल, विपक्ष ने पूछा कहां हैं... अध्यक्ष को आना पड़ा बीच में

विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

विरोध और नारेबाजी के बाद स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यवाही को पहले 10 मिनट और फिर आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया। दोपहर 1 बजे कार्यवाही फिर से शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस के विधायक बार-बार विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते रहे।

इस बीच भाजपा और कांग्रेस विधायकों के बीच बहस भी हुई। भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलने वाली पार्टी, सेना के सम्मान पर सवाल उठाती है, वे कैसे बात कर सकते हैं।

जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने फिर से विजय शाह के खिलाफ सवाल उठाया। उनका कहना था कि मंत्री को सेना का अपमान करने के लिए इस्तीफा देना चाहिए। इस पर भाजपा विधायकों ने जवाब दिया कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दों पर राजनीति करती है। जब उनकी पार्टी कमजोर पड़ती है, तब ऐसे मुद्दों का सहारा लिया जाता है।

इस बीच, स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को जारी रखने की कोशिश की, लेकिन हंगामा थमा नहीं और अंततः कार्यवाही को 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़िए...यह आदमी हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा, कर्नल सोफिया पर टिप्पणी मामले में मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार

विजय शाह ने किया सेना का अपमान- कांग्रेस

मंत्री विजय शाह पर कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है, जिसे लेकर विपक्षी दलों में काफी गुस्सा है। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि इस टिप्पणी ने सेना का अपमान किया है, जो देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विपक्षी विधायकों ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की और शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भाजपा पर असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के आरोप

कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमेशा पाकिस्तान, मुसलमान, लव जिहाद, आतंकवाद, और कश्मीर जैसे मुद्दों को राजनीतिक लाभ के लिए उठाया है। उनका कहना था कि भाजपा इन शब्दों का इस्तेमाल करके अपनी राजनीतिक ऑक्सीजन को बनाए रखती है, जबकि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है।

कांग्रेस राजनीतिक रोटी सेंकने की करती है कोशिश

भा.ज.पा. विधायकों ने कहा कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दों पर राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश करती है। भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भारत के सेना और शौर्य को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि बिल्कुल गलत है।

ये खबर भी पढ़िए...मंत्री विजय शाह मामले में आज SC में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी SIT, कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था विवादित बयान

ये है मंत्री विजय शाह का पूरा विवादास्पद बयान

विवाद की शुरुआत 11 मई को हुई, जब विजय शाह ने इंदौर के महू में रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया। शाह ने कहा था, उन्होंने (आतंकियों) कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा (पहलगाम हमले की बात करते हुए)। मोदी जी ने उनकी बहन को ही उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा।

शाह ने आगे कहा था- अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।

टाइमलाइन से समझें विजय शाह का पूरा मामला

  • 11 मई 2025 को विजय शाह ने इंदौर के महू में आयोजित हलमा कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान दिया।

  • 13 मई को माफी मांगने के बाद भाजपा संगठन ने पकड़कर लाठियां मारी।

  • 14 मई को हाईकोर्ट ने सख्त निर्देश देते हुए मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया।

  • 14 मई की रात 11 बजे इंदौर के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई।

  • 15 मई को हाईकोर्ट ने FIR की भाषा पर नाराजगी जताई।

  • 16 मई को हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई।

  • 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अगली तारीख 19 मई दी गई।

  • 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और विजय शाह को फटकार लगाई। कोर्ट ने SIT को जांच के आदेश दिए।

  • 19 मई को ही SIT का गठन हुआ, जिसमें सागर रेंज के तत्कालीन IG प्रमोद वर्मा, तत्कालीन SAF DIG कल्याण चक्रवर्ती और डिंडोरी SP वाहिनी सिंह शामिल थे।

  • 20 मई को SIT ने जांच शुरू की और इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में अपना बेस कैम्प स्थापित किया।

  • 21 मई को SIT की टीम महू के रायकुंडा गांव पहुंची, जहां विजय शाह ने अपना बयान दिया था।

  • 28 मई को कई लोगों के बयान दर्ज करने के बाद SIT ने दस्तावेज तैयार कर इन्हें कोर्ट के सामने पेश किया।

  • 19 जुलाई को SIT ने विजय शाह को जबलपुर बुलाकर उनसे बयान दर्ज किया और 25 मिनट तक सवाल-जवाब किए।

  • 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और शाह को फटकारा। अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

एमपी विधानसभा का मानसून सत्र | विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान एमपी कांग्रेस | एमपी बीजेपी | MP News

MP News मध्यप्रदेश एमपी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एमपी बीजेपी नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश विधानसभा कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया मानसून सत्र मंत्री विजय शाह एमपी विधानसभा का मानसून सत्र सोफिया कुरैशी विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान