मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती को टिकट दिया है। धीरन शाह 20 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहेंगे।
दोनों बड़े नेताओं के साथ नामांकन फार्म दाखिल होगा, जिसके बाद यहां एक रैली भी होगी। बता दें कि इस सीट पर बीजेपी पहले ही कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
उसके बाद अब इस सीट पर दमखम रखने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देवरावेन भलावी को प्रत्याशी बनाया है। देवरावेन ने इस साल लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। उन्हें इस चुनाव में 50 हजार वोट मिले थे। उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के ऐलान कर दिया है।
कौन है धीरन शाह इनवाती
धीरन शाह इनवाती राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं, लेकिन आचल कुंड दादा दरबार से जुड़े होने के कारण उनकी आदिवासी वोट बैंक में गहरी पैठ है।
बटकाखापा सोसाइटी में वह सेल्समैन थे। उनका नाम AICC ने घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से खुलेंगे PM एक्सीलेंस कॉलेज, बेस्ट फैकल्टी पढ़ाएगी
धीरन शाह के नाम का ऐलान होते ही एक बार फिर से छिंदवाड़ा की राजनीति गर्म हो गई। दरअसल, धीरन शाह इनवाती के चुनाव मैदान में आने के बाद कमलेश शाह के लिए विधानसभा चुनाव जीतना काफी संघर्षपूर्ण समझा जा रहा है।
इसका कारण आदिवासी वोट बैंक सीधे तौर पर आंचल कुंड धाम से जुड़ा हुआ है। आंचल कुंड धाम के पंडा के परिवार से धीरन आते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अब बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव हेतु श्री धीरन शाह इनवाती को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 19, 2024
मैं अमरवाड़ा की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वे कांग्रेस प्रत्याशी को अपना संपूर्ण समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करें।
"जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस" pic.twitter.com/w9nejUZl6x
अमरवाड़ा से विधायक के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट
अमरवाड़ा विधानसभा सीट से लगातार तीन बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।
कांग्रेस को छोड़ने के साथ कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी ने कमलेश शाह को उपचुनाव में अमरवाड़ा से प्रत्याशी के तौर पर उतारा है। बीजेपी ने कमलेश शाह को दिया टिकट | kamlesh shah bjp | jeetu patwari
छिंदवाड़ा की राजनीति गर्मअमरवाड़ा सीट | amarwara assembly election 2024 | dheeren shah inwati |
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें