/sootr/media/media_files/2025/07/21/madhya-pradesh-bhopal-legislators-new-housing-project-2025-07-21-12-57-45.jpg)
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 21 जुलाई को मध्य प्रदेश के विधायकों के लिए एक अत्याधुनिक विश्रामगृह का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही इस शानदार प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट 159 करोड़ रुपए की लागत से अरेरा हिल्स में विकसित किया जा रहा है। तो चलिए, जानते हैं कि इस नए विश्रामगृह में विधायकों को कौन-कौन सी बेहतरीन सुविधाएं मिलने वाली हैं...
विधायकों ने की थी शिकायत
बता दें कि वर्तमान समय में विधायकों के लिए जो विश्रामगृह बनें हैं, वे करीब 67 साल पुराने हो चुके हैं और इनका निर्माण 1958 में हुआ था। आज के समय में इन भवनों में आधुनिक सुविधाओं का अभाव है और इनकी हालत जर्जर हो चुकी है।
विधायकों ने कई बार इन भवनों की खराब स्थिति की शिकायत की थी। इसमें बारिश के पानी का टपकना, दीवारों का गिरना, और प्लास्टर का उखड़ना प्रमुख समस्याएं थीं। इसी कारण सरकार ने इन पुराने विश्राम गृहों को तोड़ने और नए आधुनिक फ्लैट बनाने का फैसला लिया।
सीएम ने किया नए आवासों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार (आज) को इस नए प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए दो से तीन साल का समय निर्धारित किया गया है।
एमपी विधायकों को मिलेगा नया फ्लैट, एक नजर में समझें...
|
ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर होगा नए आवास
नए आवासों का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट (Green Building Concept) पर किया जाएगा। इसमें सौर ऊर्जा पैनल, फायर फाइटिंग सिस्टम, और अन्य आधुनिक सुविधाएँ शामिल होंगी। यह फ्लैट पूरी तरह से सुसज्जित होंगे, जो विधायकों की सुविधाओं का ख्याल रखेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...विधानसभा में सरकार को घेरेंगे कांग्रेस-बीजेपी विधायकों के 3377 सवाल
तोड़ा जाएंगे पुराने भवन
नए आवासों के लिए पुराने विश्राम गृह के खंड एक और पारिवारिक खंड को तोड़ा जाएगा। वर्तमान में पारिवारिक खंड में 24 आवास हैं, जिनमें से हर एक का आकार 700 वर्ग फीट है। वहीं, खंड एक में 102 सिंगल रूम हैं, जिनमें विधायकों को तीन-तीन रूम अलॉट किए जाते हैं, जो 125 वर्ग फीट के होते हैं।
नए आवास 3 बीएचके फ्लैट होंगे, जो 2600 वर्ग फीट के होंगे। नए फ्लैट्स विधायकों को चार गुना ज्यादा क्षेत्रफल प्रदान करेंगे, जो उनकी कार्यक्षमता और आराम दोनों के लिए आवश्यक है।
नए फ्लैट्स का पूरा विवरण
नए फ्लैट्स की विशेषताएं कुछ इस प्रकार होंगी-
-
हर फ्लैट का आकार 243 वर्ग मीटर (2615 वर्ग फीट) होगा।
-
इस प्रोजेक्ट में कुल 5 विंग होंगे, जिनमें 18 फ्लैट विंग ए में, 22 फ्लैट विंग बी और सी में, और 20-20 फ्लैट विंग डी और ई में होंगे।
-
सभी भवनों की ऊंचाई 24 मीटर होगी।
-
पूरे प्रोजेक्ट का कुल क्षेत्रफल 14.66 एकड़ होगा और निर्मित क्षेत्रफल 36 हजार 943 वर्ग मीटर (397654.50 वर्ग फीट) होगा।
बच्चों के पार्क और अन्य सुविधाएं
नए आवास परिसर में बच्चों के खेलने के लिए एक पार्क, पुलिस कंट्रोल रूम, फॉर्मल गार्डन, जनरल पार्किंग और इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। वहीं, 100 साल पुराने बरगद और पीपल के पेड़ भी सुरक्षित रखे जाएंगे, जो परिसर की सुंदरता को और बढ़ाएंगे।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
नए विधायक आवास तैयार | एमपी सीएम मोहन यादव | MP News | MP | नया विधायक आवस | अरेरा हिल्स भोपाल