अब भोपाल एयरपोर्ट से 13 प्रमुख शहरों तक होगा सीधा सफर, मिलेंगी ये नई सुविधाएं

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए डायरेक्ट उड़ान कनेक्टिविटी जल्द देखने को मिलेगी। वहीं नए विंटर शेड्यूल के तहत एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा सुविधा और बढ़ी हुई क्षमता मिलेगी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bhopal-raajabhoj-airport-direct-connectivity-13-cities
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट अब यात्रियों के लिए एक बड़ा हब बनता जा रहा है। अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले विंटर शेड्यूल के अंतर्गत एयरपोर्ट से 13 प्रमुख शहरों के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। इससे न केवल यात्रा की सुगमता बढ़ेगी, बल्कि यात्री जल्दी और आसानी से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भर सकेंगे।

राजाभोज एयरपोर्ट का नया विंटर शेड्यूल

विंटर शेड्यूल के तहत 21 अक्टूबर से राजाभोज एयरपोर्ट पर 60 फ्लाइट्स प्रतिदिन चलने की संभावना है। इन फ्लाइट्स में इंडिगो एयरलाइंस की 21, एअर इंडिया की 4, एअर इंडिया एक्सप्रेस की 3, और लाईबिग की 2 उड़ानें शामिल होंगी। ये उड़ानें विभिन्न शहरों जैसे दिल्ली, बेंगलूरु, मुंबई, पुणे, और हैदराबाद से जुड़ी होंगी।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल एयरपोर्ट अब चेहरा ही होगा यात्री का इंट्री पास, डिजी यात्रा एप से हवाई यात्रा बनेगी आसान

एयरपोर्ट पर मिलेगी डिजी यात्रा की सुविधा

भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि, इस नई सुविधा को 25 अक्टूबर से पहले शूरू करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को डिजी यात्रा की की भी सुविधा मिलने लगेगी।

13 शहरों के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी

उन 13 शहरों की लिस्ट जिनके लिए भोपाल एयरपोर्ट से डायरेक्ट फ्लाइट्स मिलेंगी-

  • दिल्ली: 8 उड़ानें

  • बेंगलूरु: 4 उड़ानें

  • मुंबई: 3 उड़ानें

  • पुणे: 3 उड़ानें

  • हैदराबाद: 2 उड़ानें

  • अहमदाबाद: 1 उड़ान

  • गोवा: 1 उड़ान

  • दतिया: 1 उड़ान

  • रीवा: 1 उड़ान

  • रायपुर: 1 उड़ान

  • कोलकाता: 1 उड़ान

जानें क्या है डिजी यात्रा?

डिजी यात्रा फेसियल रिकॉग्निशन तकनीक पर आधारित सुविधा है। इसके तहत यात्रियों की पहचान उनके चेहरे से की जाएगी। इससे कागजी दस्तावेजों की जांच की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा यात्रियों के लिए समय की बचत के साथ-साथ एक तेज और सरल प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के समय में बड़ा बदलाव, जानें कौन-कौन सी उड़ानें प्रभावित हुईं!

राजाभोज एयरपोर्ट की नई सुविधाएं

राजाभोज एयरपोर्ट पर नए बदलावों के तहत यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। टर्मिनल भवन के अंतिम निर्माण कार्य के बाद, एयरपोर्ट पर एक बार में लगभग 3000 यात्रियों की क्षमता होगी। अभी तक यह क्षमता केवल 800 यात्रियों की थी। इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा के लिए अराइवल और डिपार्चर के लिए अलग-अलग लोर (levels) की व्यवस्था की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल ने मचाया हड़कंप, जांच जारी

विमानन यात्री की बढ़ी हुई सुविधा

राजाभोज एयरपोर्ट के नए शेड्यूल और उड़ान कनेक्टिविटी के कारण यात्रियों को न सिर्फ बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि एयरपोर्ट की क्षमता में भी वृद्धि होगी। एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि वे 25 अक्टूबर से पहले नई सुविधाएं पूरी करने का प्रयास कर रहे हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल | भोपाल एयरपोर्ट विंटर शेड्यूल | फ्लाइट का विंटर शेड्यूल | भोपाल एयरपोर्ट सुविधाएं | भोपाल न्यूज | MP News

MP News मध्यप्रदेश भोपाल न्यूज डिजी यात्रा राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल एयरपोर्ट भोपाल एयरपोर्ट विंटर शेड्यूल भोपाल एयरपोर्ट सुविधाएं फ्लाइट का विंटर शेड्यूल