भोपाल एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल ने मचाया हड़कंप, जांच जारी

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गई और जांच जारी है...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bomb-threat-bhopal-airport
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है। यह धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल अकाउंट के जरिए दी गई। धमकी में दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक रखा गया है। किसी भी समय एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। धमकी मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।

ये खबर भी पढ़िए...राजा भोज एयरपोर्ट फिर बना देश का नंबर-1, यात्रियों ने दी 5 में से 5 रेटिंग

धमकी मिलने पर जांच में जुटा एयरपोर्ट प्रशासन

धमकी मिलने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत ही गांधीनगर थाने को इस मामले की सूचना दी। गांधीनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता और विमानन सुरक्षा नियमों के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को तत्काल एयरपोर्ट पर भेजा, और पूरे एयरपोर्ट परिसर, टर्मिनल, बैगेज एरिया और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी शुरू की।

इसके अलावा, एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने सभी फ्लाइट्स और यात्रियों के लिए सुरक्षा चेक प्वाइंट्स को कड़ा कर दिया था। हालांकि, जब तक तलाशी पूरी नहीं हुई, सभी फ्लाइट्स और यात्रियों को किसी प्रकार का खतरा नहीं बताया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...हाइटेक एयरपोर्ट, लेकिन उड़ानों की कमी, राज्य और एयरलाइंस की हो संयुक्त बैठक - HC

ईमेल और IP एड्रेस को किया जा रहा ट्रैक

पुलिस और साइबर सेल की टीमें अब इस धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं। उन्होंने ईमेल के ट्रैकिंग और IP एड्रेस (IP address) के माध्यम से आरोपी का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

हालांकि, फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस और साइबर सेल की टीमें धमकी भरे संदेश के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं। इस समय एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब राजा भोज एयरपोर्ट को धमकी मिली हो। पिछले कुछ महीनों में यह चौथी घटना है जब एयरपोर्ट, निजी लैब और स्कूलों को बम की धमकियां मिली थीं, जो बाद में फर्जी साबित हुई थीं। खुफिया एजेंसियां इस समय यह जांच कर रही हैं कि क्या ये धमकियां किसी बड़े आतंकी साजिश का हिस्सा हैं या महज शरारत।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨

bomb threat | bomb threat email | भोपाल एयरपोर्ट | Bhopal airport | Raja Bhoj Airport | CYBER CELL | Bhopal | मध्य प्रदेश | Madhya Pradesh | MP News | MP

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश MP भोपाल Bhopal मध्य प्रदेश bomb threat CYBER CELL साइबर सेल Bhopal airport Raja Bhoj Airport राजा भोज एयरपोर्ट bomb threat email भोपाल एयरपोर्ट