/sootr/media/media_files/JZs2ykvXekeDz8YvZsNX.jpg)
जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रत्नेश सोनकर के भाई और पार्षद माधुरी सोनकर के पति बाबू सोनकर का एक दलित युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। पार्षद पति के साथ के आये गुंडे युवक को घसीटते हुए चाकू तक मारने की धमकी दे रहे हैं। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी की नाली निर्माण के लिए रखी सीमेंट में उसका पैर पड़ गया था।
परिवार के सामने बेरहमी से की मारपीट
जबलपुर के हनुमानताल थाना अंतर्गत रविदास नगर सिद्धबाबा की पहाड़ी इलाके में श्यामलाल चौधरी का निवास है। सोमवार को उन्होंने अपने बेटे को पंखा सुधरवाने भेजा था। जब उनका बेटा अमन चौधरी वापस घर लौट रहा था तो गली में बन रही नाली के सीमेंट के मसाले पर उसका गलती से पैर पड़ गया।
यह बात जब पार्षद पति राजेश उर्फ बाबू सोनकर को पता चली तो वह 3-4 गुंडे लेकर अमन के घर पहुँच गया और उसे अपना सत्त्ता का रसूख दिखाते हुए। उसके परिवार के सामने ही बेरहमी से तालिबानी सज़ा दी। राजेश सोनकर के साथ आये गुंडे उसे चाकू मारने और थाने में बंद कराने की धमकी भी दे रहे थे। इस दौरान अमन के पिता और माँ भी इनके सामने गिड़गिड़ाते रहे पर इन सफेदपोश गुंडों को तरस नहीं आया।
ये खबर भी पढ़ें...
तस्लीमा नसरीन बोलीं- मुझे बांग्लादेश में नहीं घुसने दिया, आज हसीना देश छोड़ने को मजबूर
भीम आर्मी के साथ परिजन पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय
मंगलवार 6 अगस्त को अमन के पिता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और शिकायत देते हुए बताया कि हनुमानताल थाना पुलिस के द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह इस मामले में संज्ञान लें, अन्यथा उनके दलित और आदिवासी हितैषी होने के दावे खोखले साबित होंगे।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें