/sootr/media/media_files/5XTUCQRhYMe8ZcwvqLEW.jpg)
सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति ( kaun banega karodapati ) में बैतूल के छोटे से गांव असाड़ी के आदिवासी बंटी वाडीवा का चयन हुआ है। बंटी वाड़ीवा ने KBC में अब तक 50 लाख रुपए तक जीत चुके हैं। बताया जा रहा है वो अब आगामी 4 सितंबर को KBC में एक करोड़ रुपए के लिए खेलेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...KBC 16 में कंटेस्टेंट ने अनमैरिड महिलाओं को बताया बोझ, सुनकर भड़के अमिताभ बच्चन
जानें कौन है बंटी वाडीवा
आदिवासी गांव असाढ़ी निवासी बंटी वाडीवा का परिवार मजदूरी से परिवार का गुजर बसर चलता है। बंटी अपने परिवार के साथ भिल्वा बर्रा में छोटे से मकान में रहते है। पिता के पास 2 एकड़ जमीन है। इसी से गुजारा चलता है। बंटी BCA का छात्र रहा है।
ऐसे हुआ था केसीबी में चयन
केबीसी में जाने के लिए बंटी लगातार फोन पर प्रश्न हल करते थे । मुंबई में बंटी अन्य प्रतिभागियों के साथ फास्ट फिंगर फास्ट खेलें। सवाल हल करने पर बंटी का चयन हुआ है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक