मध्य प्रदेश : बैतूल जिले के बंटी वाड़ीवा KBC में 4 सितंबर को एक करोड़ के लिए खेलेंगे, जानें कौन बंटी वाडीवा
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के बंटी वाड़ीवा ने KBC में अबतक 50 लाख रुपए तक जीत चुके हैं। बताया जा रहा है वो अब आगामी 4 सितंबर को KBC में एक करोड़ रुपए के लिए खेलेंगे...
सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति ( kaun banega karodapati ) में बैतूल के छोटे से गांव असाड़ी के आदिवासी बंटी वाडीवा का चयन हुआ है। बंटी वाड़ीवा ने KBC में अब तक 50 लाख रुपए तक जीत चुके हैं। बताया जा रहा है वो अब आगामी 4 सितंबर को KBC में एक करोड़ रुपए के लिए खेलेंगे।
आदिवासी गांव असाढ़ी निवासी बंटी वाडीवा का परिवार मजदूरी से परिवार का गुजर बसर चलता है। बंटी अपने परिवार के साथ भिल्वा बर्रा में छोटे से मकान में रहते है। पिता के पास 2 एकड़ जमीन है। इसी से गुजारा चलता है। बंटी BCA का छात्र रहा है।
केबीसी में जाने के लिए बंटी लगातार फोन पर प्रश्न हल करते थे । मुंबई में बंटी अन्य प्रतिभागियों के साथ फास्ट फिंगर फास्ट खेलें। सवाल हल करने पर बंटी का चयन हुआ है।