मध्य प्रदेश : बैतूल जिले के बंटी वाड़ीवा KBC में 4 सितंबर को एक करोड़ के लिए खेलेंगे, जानें कौन बंटी वाडीवा

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के बंटी वाड़ीवा ने KBC में अबतक 50 लाख रुपए तक जीत चुके हैं। बताया जा रहा है वो अब आगामी 4 सितंबर को KBC में एक करोड़ रुपए के लिए खेलेंगे... 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-31T001703.543
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति ( kaun banega karodapati ) में बैतूल के छोटे से गांव असाड़ी के आदिवासी बंटी वाडीवा का चयन हुआ है। बंटी वाड़ीवा ने KBC में अब तक 50 लाख रुपए तक जीत चुके हैं। बताया जा रहा है वो अब आगामी 4 सितंबर को KBC में एक करोड़ रुपए के लिए खेलेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...KBC 16 में कंटेस्टेंट ने अनमैरिड महिलाओं को बताया बोझ, सुनकर भड़के अमिताभ बच्चन

जानें कौन है बंटी वाडीवा

आदिवासी गांव असाढ़ी निवासी बंटी वाडीवा का परिवार मजदूरी से परिवार का गुजर बसर चलता है। बंटी अपने परिवार के साथ भिल्वा बर्रा में छोटे से मकान में रहते है। पिता के पास 2 एकड़ जमीन है। इसी से गुजारा चलता है। बंटी BCA का छात्र रहा है। 

ये खबर भी पढ़िए...KBC 16 : कौन बनेगा करोड़पति के पहले एपिसोड में उत्कर्ष बने लखपति, महाभारत के इस प्रश्न ने बढ़ाई मुश्किल

ऐसे हुआ था केसीबी में चयन 

केबीसी में जाने के लिए बंटी लगातार फोन पर प्रश्न हल करते थे । मुंबई में बंटी अन्य प्रतिभागियों के साथ फास्ट फिंगर फास्ट खेलें।  सवाल हल करने पर बंटी का चयन हुआ है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

KBC 1 Crore question केबीसी कौन बनेगा करोड़ पति बंटी वाडीवा kaun banega karodapati