धीरन शाह ने अमरवाड़ा से भरा फॉर्म , गायब रहा नाथ परिवार, नाराजगी या कुछ और वजह ?

छिंदवाड़ा में नाथ परिवार के बिना कांग्रेस में कोई बड़ा फैसला नहीं होता था, लेकिन पहली बार इतने अहम उपचुनाव के नामांकन में कमलनाथ-नकुलनाथ गायब दिखे। नाथ परिवार की अनुपस्थिति ने कई सवालों को जन्म दे दिया है।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
्बपिब्
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा फिर से सुर्खियों में है। कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा उपचुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार धीरन शाह के में नामांकन दाखिल करने के दौरान कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ गायब रहे।

इसके बाद लोगों ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। हर तरफ बस कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ की ही चर्चाएं हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि धीरन शाह इनवाती को टिकट दिलाने में कमलनाथ का ही सहयोग है।

ये भी पढ़ें...

Reel बनाने का ऐसा शौक, जिसमें चली गई युवक की जान, जानें पूरा माजरा

कमलनाथ के कहने पर ही धीरन शाह इनवाती नौकरी छोड़ने और चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए हैं। नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी। 

 पटवारी, सिंघार सहित ये रहे मौजूद

धीरन शाह इनवाती ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि एक दिन पहले ही उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया था।

नामांकन के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सुखदेव पान से, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकाटे जैसे प्रमुख लोग मौजूद थे।

उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जून को शुरू हुई थी। 19 जून तक छह नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं, जिनकी अंतिम तिथि 21 जून है। छिंदवाड़ा में नाथ परिवार | dhiren sah inwati 

thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
धीरन शाह इनवाती dhiren sah inwati छिंदवाड़ा में नाथ परिवार मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा उपचुनाव कमलनाथ का गढ़