मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का बड़ा ऐलान, सरकार उठाएगी पढ़ाई का पूरा खर्चा
खंडवा में सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि प्रदेश का कोई छात्र डॉक्टर बनाना चाहता तो है वह अपनी तैयारी करें। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो पढ़ाई का पैसा सरकार ( Government ) देगी।
एमपी में डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने बड़ी खुशखबरी दी हैं। दरअसल ऐसे छात्र जो डॉक्टर तो बनना चाहते है, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी दिक्कत आती है पैसे की, और उनका सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे छात्रों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा से बड़ा ऐलान किया हैं। सीएम ने कहा है कि अब उनकी पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार ( state government ) उठाएगी।
सीएम ने जनजातीय छात्र प्रोत्साहन ( Tribal Students ncentive ) और सम्मान समारोह में ऐलान किया है कि प्रदेश का कोई बच्चा डॉक्टर बनाना चाहता तो है वह अपनी तैयारी करें। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो पढ़ाई का पैसा सरकार ( Government ) देगी।
आपको बताते चलें कि खंडवा जिला के खालवा में जनजातीय छात्र प्रोत्साहन समारोह ( Tribal Students Promotion Ceremony )का आयोजन किया गया था। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ( CM Dr. Mohan Yadav ) ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है कि आप पढ़ो, आगे बढ़ो। पैसा हो तो ठीक, नहीं हो तो भी ठीक, ये आपकी फीस आपका भाई भरेगा। आप केवल अपना एडमिशन ( Admission ) करा लो। भले एक करोड़ रुपए फीस लगे, फीस प्रदेश की सरकार देगी।