मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज तेलंगाना के हनुमाकोंडा में करेंगे चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव देशभर में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सीएम तेलंगाना के हनुमाकोंडा में चुनाव प्रचार करेंगे...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
SANDEEP 2024 Copy of STYLESHEET THESOOTR (71).jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश (  Madhya Pradesh ) के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ( Chief Minister Dr. Mohan Yadav ) 24 मई यानी आज चुनावी प्रचार के लिए तेलंगाना जाएंगे, जहां पर वो हनुमाकोंडा में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम आज शाम करीब 6 बजकर 25 मिनट पर हनुमाकोंडा ( Hanumakonda ) जिले के डी कन्वेंशन हॉल हंटर रोड में बीजेपी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव देशभर में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं।

मोहन यादव ने झोंकी पूरी ताकत

सातवें और आखिरी चरण के लिए एमपी के सीएम मोहन यादव ने अपनी पूरी ताकत झोक दी हैं। इससे पहले सीएम ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और झारखंड में बीजेपी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। बता दें कि 1 जून को आखिरी के लिए मतदान होगा, और 4 जून को नतीजे आएगे।

कांग्रेस के सरकार में लगातार होते गए घोटाले

अपनी पिछली चुनावी रैली में सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है। सीएम ने इकबाल के शेर का उदाहरण देते हुए कहा है कि कुछ बात है कि हस्‍ती मिटती नहीं हमारी। ये कांग्रेस वालों ने लगातार लज्जित करने का प्रयास किया था। यही वजह है कि सीमाओं की सुरक्षा से लगाकर अंदाज लगाओं। आपने एक वोट दिया 2014 में। प्रधानमंत्री ने कहा था कि आपने 60 साल कांग्रेस को दिए और मुझे केवल 60 महीने दीजिए।  60 महीने के अंदर सरकार चलाकर दिखाई, जनता ने भी भरोसा किया। क्‍योंकि कांग्रेस के शासनकाल में एक के बाद एक लगातार घोटाले पर घोटाले होते गए

मोदी और योगी की जोड़ी बनाएगी नया रिकॉर्ड : मोहन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों को लेकर जो चारों तरफ वातावरण दिखाई दे रहा है वह पूरी तरह मोदी मय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में जिस तरह से काम किया है, जनता उनके सुशासन को जानती है मोदी और योगी की जोड़ी उत्तर प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Chief Minister Dr. Mohan Yadav Madhya Pradesh सीएम मोहन यादव तेलंगाना Hanumakonda हनुमाकोंडा सातवें और आखिरी चरण