/sootr/media/media_files/2025/05/07/nVGdxAncCnX6Ehq3isPG.jpg)
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को एक विशेष सिविल डिफेंस मॉकड्रिल आयोजित की गई, जिसमें ब्लैकआउट का अभ्यास किया गया। यह अभ्यास भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और संभावित युद्ध की तैयारियों के मद्देनजर किया गया था। ब्लैकआउट के दौरान, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी में अंधेरा छा गया। इस दौरान भोपाल में सीएम मोहन यादव स्टेट कमांड सेंटर पहुंचे, जहां से उन्होंने प्रदेश की स्थिति का वर्चुअली निरीक्षण किया।
भोपाल में बजा सायरन
ब्लैकआउट के दौरान, दोपहिया और चार पहिया वाहन जहां थे, वहीं रुक गए और अपनी हेडलाइट्स बंद कर दीं। इसके अलावा, पुलिस भी लोगों को जागरूक करती हुई नजर आई। शाम 7:30 बजे से 7:45 बजे तक कुल 15 मिनट का ब्लैकआउट था। इस समय के दौरान लोगों को संभावित युद्ध परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार करने का उद्देश्य था।
ग्वालियर में 12 मिनट का ब्लैकआउट
ग्वालियर में भी इसी प्रकार का अभ्यास किया गया, जिसमें 12 मिनट का ब्लैकआउट किया गया। ग्वालियर को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स की कैटेगरी-2 में शामिल किया गया है, और यहां पर भी ऑपरेशन अभ्यास के तहत यह मॉकड्रिल की गई।
ये खबर भी पढ़िए... कर्नल सोफिया कुरैशी का MP से है खास कनेक्शन, जानें इनकी दास्तान
जबलपुर में विस्फोट और आपातकालीन अभ्यास
जबलपुर में भी सिविल डिफेंस मॉकड्रिल आयोजित की गई, जिसमें विस्फोट जैसी स्थिति का परिदृश्य तैयार किया गया। समदड़िया मॉल में विस्फोट का सीन क्रिएट किया गया और इस दौरान आपातकालीन स्थितियों में बरती जाने वाली सतर्कता और सावधानियों को लेकर एक्सरसाइज की गई। इसमें फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमों ने हिस्सा लिया।
ये खबर भी पढ़िए... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खाते में जानिए कब आएंगे 24वीं किस्त के पैसे
कटनी में बमबारी के बाद मॉकड्रिल
कटनी जिले में भी बुधवार को मॉकड्रिल की गई, जिसमें बमबारी जैसी परिस्थितियों का सामना किया गया। आपातकालीन स्थिति की तरह, टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, जिसमें बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजने का अभ्यास किया गया।