पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर एमपी से रखी देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला

पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में पहुंचे हैं। जहां उन्होंने पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया है। साथ ही, उन्होंने मंच से एमपीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया।

author-image
Dablu Kumar
New Update
pm-modi-mp-visit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार के भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के तहत सिंगल क्लिक के जरिए राशि ट्रांसफर की।

इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मौजूद रहे। इन सभी नेताओं ने पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंच से एमपीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। 

इससे पहले पीएम मोदी इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भव्य स्वागत किया। 

यह है पीएम का दौरा कार्यक्रम

सुबह 11.15 बजे- इंदौर एयरपोर्ट
सुबह 11.50 बजे- कार्यक्रम स्थल भैंसोला
दोपहर 12 से 1 बजे- कार्यक्रम स्थल
दोपहर 1.10 बजे- भैंसोला से रवाना
दोपहर 1.45 बजे- इंदौर एयरपोर्ट 

ये भी पढ़ें...एमपी के धार में PM मोदी 17 सितंबर को करेंगे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास और देंगे ये सौगातें

पीएम मित्र पार्क की खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले के ग्राम भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया है। यह पार्क प्रदेश के कपास उत्पादकों और देशभर के टेक्सटाइल उद्योगों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा। यह पार्क 2,158 एकड़ के क्षेत्र में बनेगा। पीएम मित्र पार्क धार को मजबूती देने का काम करेगा। 

इस पार्क का सबसे बड़ा फायदा प्रदेश के कपास उत्पादकों को होगा। आज मध्य प्रदेश में साढ़े तीन लाख किसान कपास उगाते हैं, जो लगभग 6 लाख हेक्टेयर में फैला है। पहले कपास सिर्फ कच्चे माल के रूप में बेचा जाता था, लेकिन अब यहां धागा, कपड़ा और पोशाक तैयार होंगे, जो सीधे ग्लोबल मार्केट में जाएंगे।

इस पार्क में 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, लगातार पानी और बिजली की आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स की सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही, श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास और सामाजिक सुविधाएं भी होंगी, जिससे यह सिर्फ एक औद्योगिक पार्क नहीं, बल्कि एक आधुनिक औद्योगिक नगर बन जाएगा।

ये भी पढ़िए...75 के पीएम मोदी : एक राजनीतिक नेता से ब्रैंड इंडिया तक की कहानी

अब तक देश की प्रमुख वस्त्र कंपनियों ने यहां निवेश करने का भरोसा जताया है। 23,146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जो नई औद्योगिक क्रांति की शुरुआत करेंगे। इससे लगभग 3 लाख रोजगार के मौके बनेंगे, जिनमें एक लाख सीधे और दो लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां होंगी। उद्योगों के आने से स्थानीय बाजारों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और गांव-गांव तक रोजगार के नए अवसर पहुंचेंगे।

रोजगार का अवसर

इस पार्क से 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जिनमें से 60% महिलाएं होंगी। यह युवाओं और आदिवासी इलाकों के लिए एक बड़ी औद्योगिक क्रांति साबित होगी।

ये भी पढ़िए...धार न्यूज: पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए ऐसे बजाना है तालियां और बोलना है मोदी-मोदी, मिली ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान

सीएम मोहन यादव ने बताया कि इस पार्क को बनाने का उद्देश्य किसानों को उनका उत्पाद बेचने के लिए एक ऐसा उद्योग देना है, जो उनके लिए लाभकारी हो। पहले के समय में इंदौर, देवास, और उज्जैन में बड़ी मिलें थीं, जहां कपड़े बनाए जाते थे। अब कपास के धागे यहीं बनेंगे, और इससे आत्मनिर्भर भारत और विकसित मध्यप्रदेश का सपना साकार होगा।कुल मिलाकर, धार, झाबुआ, रतलाम और उज्जैन के किसानों द्वारा उगाए गए कपास से सिर्फ कपड़ा ही नहीं, बल्कि एक समृद्ध और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की नींव भी बनेगी।

ये भी पढ़िए... पीएम मोदी को है छत्तीसगढ़ से विशेष स्नेह, बैठक में बोले सीएम साय, 31 अक्टूबर को रायपुर आएंगे पीएम

पीएम के 5एफ विजन पर मित्र पार्क

सीएम ने बताया कि पीएम के 5-एफ विजन के अनुरूप यह पार्क 'फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से से फैशन और फैशन से फॉरेन' की संपूर्ण वैल्यू चैन बनाएगा। डॉ. मोहन यादव ने बताया कि किसानों से प्राप्स कच्चा कपास उद्योगों में धागा बनेगा, वहीं से वस्त्र और परिधान तैयार होंगे और यहीं उत्पाद विदेशों तक जाएंगे। इस तरह पूरी वैल्यू चैन एक ही स्थान पर पूरी होगी। यही इस पार्क की विशिष्टता होगी और अन्य पार्कों के लिये आदर्श बनेगी। पीएम मित्र पार्क से लगभग तीन लाख रोजगार सृजित होंगे। इसमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल होंगे।

पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश धार न्यूज पीएम मित्र पार्क धार
Advertisment