/sootr/media/media_files/2025/09/17/pm-modi-birthday-indore-news-2025-09-17-10-50-02.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन (Pm Modi Birthday) के दिन 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर के भैंसोला में 'पीएम मित्र पार्क' के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं। इस दौरान उनका किस तरह से स्वागत करना है इसके लिए बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी।
मोदी-मोदी के लगाने हैं नारे
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने इस दौरान कहा कि उनकी एक-एक बात पर रिस्पांस होना चाहिए, ताली कैसे बजनी चाहिए, तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हो। जब कहा जाएगा कि मोदी जी मंच पर आने वाले हैं तो, तालियां बजना शुरू हो जाएंगी और मोदी-मोदी का नारा लगेगा। तालियां बजाकर और मोदी-मोदी बोलकर बताएं।
ये खबरें भी पढ़ें...
और जोर लगाकर बोलो
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस पर प्रभारी सिंह ने कहा कि और जोर से लगाकर बताओ और फिर तेज आवाज में नारे लगते हैं।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि- हर व्यक्ति अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ, अपनी मातृभूमि या कर्मभूमि में सामान्य तौर पर मनाते हैं लेकिन आप सभी का और मप्र का सौभाग्य है।
ये खबरें भी पढ़ें...
CM मोहन यादव आज पीएम मोदी के साथ विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, रीवा दौरे पर उमंग सिंघार
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, जानें उनकी बड़ी घोषणाएं
पीएम मोदी देंगे यह सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मप्र में मनाने आ रहे हैं। यहां वह प्रदेश पर सौगातों की रिटर्न गिफ्ट देंगे। वह सुबह इंदौर आकर धार जिले के ग्राम भैंसोला जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण' अभियान, 'आदि सेवा पर्व', 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' का शुभारंभ करेंगे। साथ ही देश के पहले पीएम मित्र पार्क धार का शिलान्यास भी करेंगे। मौके पर 1 लाख से ज्यादा की बैठक व्यवस्था की गई है। सभी में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
सुबह 11.15 बजे- इंदौर एयरपोर्ट | |