/sootr/media/media_files/2025/09/17/cm-mohan-yadav-schedule-17-september-2025-09-17-09-11-20.jpg)
सीएम मोहन यादव दौरा: आज 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री CM मोहन यादव इंदौर और धार जिलों में व्यस्त रहेंगे। उनका पूरा कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जन्मदिन से जुड़े कार्यक्रमों और विभिन्न विकास परियोजनाओं के इर्द-गिर्द केंद्रित है। आइए जानें आज के कार्यक्रम का डिटेल।
सुबह का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री का दिन सुबह 9:00 बजे भोपाल से शुरू हो गया है। सुबह 9:20 बजे वे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। इंदौर पहुंचने के बाद वे धार जिले के भेसोला हेलीपैड के लिए रवाना होंगे जहां वो पीएम मोदी के साथ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धार के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। यह पार्क रोजगार के अवसर बढ़ाएगा और निर्यात को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम को देखते हुए यातायात और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसके लिए कई रास्तों को बंद किया गया है।
प्रधानमंत्री के साथ भागीदारी
दोपहर 11:35 बजे CM मोहन यादव प्रधानमंत्री मोदी का आगमन और स्वागत में भाग लेंगे। इसके बाद वे प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी शामिल है जो दोपहर 11:45 से 1:00 बजे तक चलेगा।
दोपहर और शाम का कार्यक्रम
PM नरेंद्र मोदी के प्रस्थान के बाद CM मोहन यादव दोपहर 1:10 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इंदौर पहुंचकर, वे एम.वाय. हॉस्पिटल जाएंगे जहां वे "सेवा पखवाड़ा" के तहत स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे।
यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें मुख्यमंत्री खुद शामिल होकर जनसेवा का संदेश देंगे। उनके शेष कार्यक्रम की जानकारी बाद में अलग से जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दौरा
आगमन - एयरपोर्ट से इंदौर (09:20 - 09:45)
हेलीकॉप्टर से इंदौर जिले के विभिन्न स्थानों पर यात्रा (09:50 - 10:20)
प्रधानमंत्री जी के हेलीकॉप्टर से इंदौर एयरपोर्ट तक की यात्रा (10:55 AM) और कार्यक्रमों में भागीदारी।
स्वागत और कार्यक्रमों में भागीदारी (11:35)
स्थाई कार्यक्रम - विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास (11:45 - 01:00)
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भागीदारी (01:10)
हेलीकॉप्टर से इंदौर वापसी (01:20 - 01:50)
अस्पताल और अन्य कार्यक्रमों का उद्घाटन (01:50 - 02:05)
स्वच्छता अभियान का शुभारंभ (02:05)
दिनांक 16 -17 सितंबर दौरा कार्यक्रम:
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 15, 2025
.
.
📌 शहडोल-रीवा @INCMP@INCIndiapic.twitter.com/oomTsQ6BQD
रीवा दौरे पर उमंग सिंघार
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (उमंग सिंघार कांग्रेस) आज 17 सितंबर 2025 को रीवा में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे हैं। उनका यह दौरा 16 और 17 सितंबर को शहडोल और रीवा में आयोजित किया गया है।
सुबह का कार्यक्रम
सुबह 11:00 बजे: उमंग सिंघार का दिन एक महत्वपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम से शुरू होगा। वे रीवा के पचपदुर पार्क में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, स्वर्गीय श्री श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
दोपहर का कार्यक्रम
दोपहर 3:00 बजे: इसके बाद, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। यह जिला स्तरीय बैठक है, जिसका स्थान मनोकमाना गार्डन, डेकेहा, रीवा है।
इस बैठक में वे आदिवासी समुदाय के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। शाम 7:50 बजे: इन दोनों कार्यक्रमों के बाद, उमंग सिंघार रीवा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन हल्की बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम