/sootr/media/media_files/2025/09/16/mp-weather-17-september-2025-09-16-23-37-49.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से कई जिलों में हल्की बारिश जारी है, जो मंगलवार तक खत्म हो जाएगी। मौसम विभाग ने अब कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं जारी की है। अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।
मंगलवार को राजधानी भोपाल में सुबह बादल रहे, फिर धूप निकली। पिपरिया में दोपहर बाद बारिश हुई। यदि लोकल सिस्टम की एक्टिविटी बनी रही, तो कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
इससे पहले सोमवार को रायसेन, सतना, मंडला, पचमढ़ी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर और सिवनी में भी बारिश हुई, जिसमें रायसेन में 2 इंच पानी गिरा। सतना में सवा इंच और मंडला-पचमढ़ी में आधा इंच पानी बरसा।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 31.2°C डिग्री, इंदौर में 32.8°C डिग्री, ग्वालियर में 36°C डिग्री, उज्जैन में 30.9°C डिग्री और जबलपुर में 31°C डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बारिश होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई। अमरकंटक में दिन का तापमान 23.9 डिग्री तक आ गया। खजुराहो में 37.2 डिग्री, पृथ्वीपुर में 36.5 डिग्री, ग्वालियर में 36.0 डिग्री, टीकमगढ़ में 35.5 डिग्री और दतिया में 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/373d643a-f49.jpg)
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर थोड़ा थम सा गया है। पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 37 इंच है, जबकि इस सीजन में अब तक 42.1 इंच बारिश हो चुकी है। यह कुल लक्ष्य को पार कर चुका है यानी अबतक 115 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
बता दें कि एमपी में अब तक 35.2 इंच पानी गिरना था। इसका मतलब है कि इस समय तक 6.9 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, पिछले मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।
मध्यप्रदेश के 30 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया शामिल हैं। कुछ जिलों में बारिश का आंकड़ा 150 प्रतिशत से भी ज्यादा हो चुका है, जबकि श्योपुर में 213 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
मंगलवार को MP के कुरई में 92.0 मिमी, सिहावल में 72.4 मिमी, रायसेन में 65.8 मिमी, गोटेगांव में 60.0 मिमी, बिछिया में 56.6 मिमी और उज्जैन में 53.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश में मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार,सितंबर के तीसरे सप्ताह से ही मानसून की वापसी शुरू हो गई है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम होगी, लेकिन मानसून की आखिरी बौछारें अभी भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 सितंबर को मध्यप्रदेश में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के बदलाव को देखते हुए सावधानी बरतें। यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है।
ये भी पढ़ें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर मानसून सिस्टम सक्रिय, 33 जिलों में बारिश का अलर्ट