/sootr/media/media_files/2025/09/16/mp-weather-16-september-2025-09-16-00-06-48.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Update : मध्य प्रदेश में लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी के कारण बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। रायसेन में सबसे ज्यादा 2 इंच पानी गिरा। सतना में सवा इंच और मंडला-पचमढ़ी में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड हुई।
रायसेन, सतना, मंडला, पचमढ़ी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर और सिवनी में भी वर्षा हुई। भोपाल में दिनभर धूप रही। शाम को तेज बारिश हुई।
तेज बारिश के कारण होशंगाबाद रोड पर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोग लगभग एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ऑफिस से छूटने के समय अचानक बारिश होने से जाम बना। मध्यप्रदेश के आसपास फिर मानसूनी सिस्टम सक्रिय हो गए हैं। इससे 3-4 दिन प्रदेश के33 जिलों में बारिश की संभावना।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
बारिश होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई। ग्वालियर में दिन का तापमान 36.9 डिग्री तक आ गया। निवाड़ी में 36.7 डिग्री, खजुराहो में 36.0 डिग्री, सतना में 35.6डिग्री, दतिया में 35.4 डिग्री और सतना में 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर थोड़ा थम सा गया है। पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 37 इंच है, जबकि इस सीजन में अब तक 41.9 इंच बारिश हो चुकी है। यह कुल लक्ष्य को पार कर चुका है यानी अबतक 115 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
बता दें कि MP में अब तक 34.5 इंच पानी गिरना था। इसका मतलब है कि इस समय तक 7.4 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, पिछले मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।
सोमवार को MP के बिजुरी में 79 मिमी, कोतमा में 48 मिमी, ठिकरी में 41 मिमी, कोलार में 32मिमी, गाडरवारा में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान
IMD भोपाल के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 33 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले 48 घंटे तक मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के आसार हैं। मौसम विभाग ने मध्य और पश्चिमी एमपी के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच और आगर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...एमपी में देर रात प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के तबादले, भेजे गए इंदौर और रतलाम
तीन दिन तक बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 16 सितंबर से आगामी तीन दिन तक कई जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, अरब सागर में बना लो-प्रेशर एरिया और पाकिस्तान-राजस्थान की तरफ बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से यह सिस्टम सक्रिय हुआ है।