एमपी में देर रात प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के तबादले, भेजे गए इंदौर और रतलाम

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला किया है। श्रृंगार श्रीवास्तव को इंदौर नगर निगम और अनिल भाना को रतलाम नगर निगम में नियुक्त किया गया है।

author-image
Manish Kumar
New Update
mp-administrative-officers-transfer

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार ने 15 सितंबर, सोमवार की देर रात राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है।

पहले अधिकारी हैं श्रृंगार श्रीवास्तव (2011 बैच), जो अभी तक रतलाम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) थे। अब उन्हें इंदौर भेजा गया है, जहां वो अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम का काम देखेंगे। सरकार का कहना है कि उनका अनुभव इंदौर जैसे बड़े शहर में प्रशासन को और मजबूत करेगा। 

दूसरे अधिकारी हैं अनिल भाना (Anil Bhana) (2014 बैच), जो रतलाम में भू प्रबंधन अधिकारी थे। अब उन्हें आयुक्त, नगर पालिक निगम, रतलाम बनाया गया है। इस तबादले का मकसद रतलाम में जमीन और विकास से जुड़े कामों को और तेजी से पूरा करना है।

यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और अगले आदेश तक ये अधिकारी अपने नए पदों पर काम करते रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग, वल्लभ भवन, भोपाल ने ये आदेश निकाला है ताकि जिला और नगर निगमों का कामकाज बेहतर और सुचारू ढंग से चल सके।

ये भी पढ़ें... 

इंदौर के बिल्डर अखिलेश कोठारी के घर, दफ्तर पर GST का छापा, प्रशासन भी दे चुका था पहले नोटिस

करोड़ों की कमाई के लालच में जिम्मेदारों ने हड़प लीं धर्मस्थलों की जमीन

इंदौर ट्रक हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव सख्त, ACS गृह विभाग को इंदौर जाने और जांच करने के दिए आदेश

रिडिप्लॉयमेंट समाप्ति : अतिथि विद्वानों को फॉलेनआउट की चिंता, प्रोफेसरों को पसंदीदा कॉलेज छूटने का दुख

14 आईएएस का हुआ था बीते हफ्ते तबादला

मध्यप्रदेश सरकार ने बीते सोमवार यानी 8 सितंबर की देर रात को महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। इस फेरबदल के तहत आशीष सिंह को उज्जैन कमिश्नर और दीपक सक्सेना को सीपीआर का जिम्मा सौंपा गया। इंदौर जिले में भी बड़े बदलाव हुए थे। शिवम वर्मा को इंदौर कलेक्टर, दिलीप यादव को इंदौर नगर निगम कमिश्नर और परीक्षित झाड़े को इंदौर विकास प्राधिकरण का सीईओ नियुक्त किया गया।

इसके अलावा, सुदाम खाड़े को इंदौर कमिश्नर और दीपक सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया था। अभिषेक सिंह को गृह विभाग में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।

इसके अलावा, प्रीति यादव को कलेक्टर आगर मालवा, जयती सिंह को कलेक्टर बड़वानी और राम अहिरवार को जबलपुर नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया था। राघवेन्द्र सिंह को जबलपुर कलेक्टर बनाया गया था।

20 आईपीएस का भी हुआ था ट्रांसफर

इससे पहले मध्यप्रदेश में बीते सोमवार यानी 8 सितंबर को 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। इनमें डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में अशोकनगर और धार जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी बदल दिए गए। अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी नए एसपी नियुक्त किए गए। 

इसके अलावा छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी की नियुक्ति की गई। इन बदलावों में इंदौर और भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) भी शामिल हैं, जिनका तबादला किया गया।

श्रृंगार श्रीवास्तव anil bhana रतलाम इंदौर प्रशासनिक सेवा मध्यप्रदेश
Advertisment