/sootr/media/media_files/2025/09/15/indore-builder-akhilesh-kothari-2025-09-15-23-03-16.jpg)
Photograph: (thesootr)
मध्यप्रदेश के इंदौर में लंबे समय बाद स्टेट जीएसटी ने बिल्डर के यहां दबिश दी है। जानकारी के अनुसार स्टेट जीएसटी विभाग की एंटी एवेजन विंग ने बिल्डर अखिलेश कोठारी के घर और दफ्तर दोनों जगह पर छापे की कार्रवाई की है। कार्रवाई देर शाम शुरू हुई और फिर आफिस से होकर यह घर तक पहुंच गई।
इंदौर और उज्जैन में भी प्रोजेक्ट
जानकारी के अनुसार बिल्डर कोठारी के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। हाल ही में उज्जैन में भी प्रोजेक्ट शुरू होने की बात सामनने आई है। इसके ग्रुप का मुख्य नाम जेआरपी एल इस्टेट है। इंदौर में ग्रुप के प्रोजेक्ट की लेटलतीफी की भी कई खबरें आती रही है और आखिर में प्रशासन ने शिकायतों के बाद बिल्डर को नोटिस भी जारी किया था।
बिल्डर को जिला प्रशासन ने यह दिए थे नोटिस
जिला प्रशासन ने जुलाई माह में विकास मंजूरी को लंबा समय बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं करने वाले बिल्डर्स को नोटिस थमाए थे। इसी में बिल्डर अखिलेख कोठारी के भी प्रोजेक्ट है। इसमें क्रिसेंट गार्डन सिटी, पालाखेड़ी- जेआरपी एल इस्टेट डेवलपर्स तर्फे अखिलेश पिता संतोष कोठा्री और गार्डन सिटी, पालाखेड़ी- जेआरपी एल इस्टेट डेवलपर्स तर्फे अखिलेश पिता संतोष कोठारी का भी नाम था, जिन्हें नोटिस मिला था।