इंदौर के बिल्डर अखिलेश कोठारी के घर, दफ्तर पर GST का छापा, प्रशासन भी दे चुका था पहले नोटिस

इंदौर में स्टेट जीएसटी विभाग ने लंबे समय बाद बिल्डर अखिलेश कोठारी के घर और दफ्तर पर दबिश दी। एंटी एवेजन विंग की इस कार्रवाई का दौर देर शाम शुरू हुआ और आफिस से होते हुए कोठारी के घर तक पहुंचा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-builder-akhilesh-kothari

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के इंदौर में लंबे समय बाद स्टेट जीएसटी ने बिल्डर के यहां दबिश दी है। जानकारी के अनुसार स्टेट जीएसटी विभाग की एंटी एवेजन विंग ने बिल्डर अखिलेश कोठारी के घर और दफ्तर दोनों जगह पर छापे की कार्रवाई की है। कार्रवाई देर शाम शुरू हुई और फिर आफिस से होकर यह घर तक पहुंच गई। 

इंदौर और उज्जैन में भी प्रोजेक्ट 

जानकारी के अनुसार बिल्डर कोठारी के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। हाल ही में उज्जैन में भी प्रोजेक्ट शुरू होने की बात सामनने आई है। इसके ग्रुप का मुख्य नाम जेआरपी एल इस्टेट है। इंदौर में ग्रुप के प्रोजेक्ट की लेटलतीफी की भी कई खबरें आती रही है और आखिर में प्रशासन ने शिकायतों के बाद बिल्डर को नोटिस भी जारी किया था।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर के बिल्डर मुर्तजा अली ने किया करोड़ों का बैंक लोन घोटाला, EOW ने शुरू की जांच

ये खबर भी पढ़िए...सोने के बंगले वाले बिल्डर अनूप अग्रवाल की हाईवे कंपनी के IPO को मिली बंपर ओपनिंग, 220 गुना सब्सक्राइब

ये खबर भी पढ़िए...बिल्डर अरविंद डोसी और बीजेपी युवा मोर्चा महामंत्री धीरज ठाकुर में हुआ समझौता, थाने में दिया राजीनामा पत्र

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल के बिल्डर अनवार बेग पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप, EOW ने दर्ज किया केस

बिल्डर को जिला प्रशासन ने यह दिए थे नोटिस

जिला प्रशासन ने जुलाई माह में  विकास मंजूरी को लंबा समय बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं करने वाले बिल्डर्स को नोटिस थमाए थे। इसी में बिल्डर अखिलेख कोठारी के भी प्रोजेक्ट है। इसमें क्रिसेंट गार्डन सिटी, पालाखेड़ी- जेआरपी एल इस्टेट डेवलपर्स तर्फे अखिलेश पिता संतोष कोठा्री और गार्डन सिटी, पालाखेड़ी-  जेआरपी एल इस्टेट डेवलपर्स तर्फे अखिलेश पिता संतोष कोठारी का भी नाम था,  जिन्हें नोटिस मिला था।

जिला प्रशासन इंदौर मध्यप्रदेश स्टेट जीएसटी विभाग बिल्डर अखिलेख कोठारी
Advertisment